ये है कोहली का 'विराट' दुख, दर्द और पीड़ा, बस बल्लेबाज ने हार के बाद रोना शुरू नहीं किया - क्रिकट्रैकर हिंदी

ये है कोहली का ‘विराट’ दुख, दर्द और पीड़ा, बस बल्लेबाज ने हार के बाद रोना शुरू नहीं किया

RR टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए RCB को दी मात।

Virat Kohli (Photo Source: IPL/BCCI)
Virat Kohli (Photo Source: IPL/BCCI)

विराट कोहली की किस्मत में शायद IPL की ट्रॉफी नहीं है, इसका कारण है उनकी टीम यानी की RCB का घटिया प्रदर्शन। कोहली तो हर बार अपना बल्ला चलाते हैं, लेकिन उनकी टीम फिर उस बल्लेबाजी पर बड़े आराम से पानी फेर देती है। राजस्थान के खिलाफ हुए मैच में भी कुछ ऐसा ही हुआ और उसके बाद विराट के रिएक्शन देखने लायक थे।

 इस मुकाबले में आए 2 शतक

जी हां, जयपुर के स्टेडियम में जो फैन्स मैच देखने पहुंचे थे, उनका पूरा पैसा वसूल हो गया। जहां उनको RCB बनाम RR मैच में 2 धमाकेदार शतक देखने को मिले, पहला शतक विराट कोहली के बल्ले से आया और दूसरा शतक RR के जोस बटलर ने लगाया। जिसके बाद जीत घरेलू टीम की हुई, जिसने फैन्स को डबल खुश कर दिया और अब संंजू की टीम के पास 4 मैचों की जीत के बाद 8 अंक हो गए हैं।

कैसे-तैसे विराट कोहली ने अपना रोना कंट्रोल किया था

*RR टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए RCB को दी मात।
*वहीं शतक लगाने वाले विराट दिखे काफी ज्यादा निराश।
*मैच में देखने को मिल रहे थे उनके अलग-अलग रिएक्शन।
*मैच के बाद तो कोहली पूरी तरह से निराश हो चुके थे।

ये तस्वीरें सामने आई है मैच से विराट कोहली की

Virat Kohli (Photo Source: IPL/BCCI)
Virat Kohli (Photo Source: IPL/BCCI)

ग्राउंड स्टाफ के साथ RCB टीम का पूर्व कप्तान

RCB का अब खिताब जीतने का सपना खत्म हो रहा है

जी हां, IPL 2024 में एक हार फिर से RCB का ट्रॉफी जीतने का सपना टूट रहा है, जहां इस टीम ने अभी तक कुल 5 मैच खेल लिए हैं। जिसमें से टीम को सिर्फ 1 में जीत मिली है और 4 मैच टीम हारी है। दूसरी ओर विराट कोहली के पास अभी भी ऑरेंज कैप है, इस बल्लेबाज ने अभी तक हुए 5 मैच में कुल 316 रन बनाए हैं और इस दौरान उन्होंने 1 शतक के अलावा 2 अर्धशतक भी लगाए हैं। अब देखना अहम होगा की आगे इस टीम का प्रदर्शन कैसा रहता है और क्या विराट के खाते में ही ऑरेंज कैप आती है या नहीं।

close whatsapp