दिनेश कार्तिक का ट्वीट अचानक क्यों होने लगा वायरल? - क्रिकट्रैकर हिंदी

दिनेश कार्तिक का ट्वीट अचानक क्यों होने लगा वायरल?

दिनेश कार्तिक लंबे समय से अलग-अलग टूर्नामेंट में कमेंट्र्री कर रहे हैं।

Dinesh Karthik. (Photo Source: Twitter)
Dinesh Karthik. (Photo Source: Twitter)

टीम इंडिया के खिलाड़ी दिनेश कार्तिक इन दिनों इंग्लैंड में हैं, जहां वो अलग-अलग चीजों में अपने हाथ आजमा रहे हैं। वहीं अब उनको एक ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है, इंडिया-इंग्लैंड सीरीज से जुड़ा हुआ है। वहीं फैन्स भी इस ट्वीट को खासा पसंद कर रहे हैं।

क्या है दिनेश कार्तिक का वो ट्वीट?

दरअसल, दिनेश  इंडिया-इग्लैंड सीरीज में कमेंट्री कर रहे हैं, जिसकी कई तस्वीरें भी सामने आई थी। दूसरी ओर इस मैच में बारिश ने खिलाड़ियों और फैन्स को परेशान कर रखा है। जिसे लेकर दिनेश कार्तिक ने ट्वीट किया है।

*दिनेश कार्तिक ने नॉटिंघम के मैदान की तस्वीर की पोस्ट।
*कार्तिक ने अपने ट्वीट के जरिए नॉटिंघम के मौसम का बताया हाल।
*दिनेश कार्तिक ने लिखा- weatherman DK वापस आ गया है।

यहां पढ़े दिनेश कार्तिक का वायरल ट्वीट

WTC में भी DK के ट्वीट आए थे सामने

दिनेश कार्तिक WTC के फाइनल से इंग्लैंड में हैं और उन्होनें उस फाइनल में भी कमेंट्री की थी। साथ ही WTC फाइनल का मुकाबला भी बारिश के कारण प्रभावित हुआ था।

*WTC फाइनल में हर सुबह दिनेश करते थे मौसम को लेकर ट्वीट।
*अलग-अलग अंदाज में कार्तिक करते थे ट्वीट।
*फैन्स को काफी पसंद आ रहा था दिनेश कार्तिक का अंदाज।

क्या रहेगा आज के दिन नॉटिंघम का मौसम?

इंडिया-इंग्लैंड के बीच आज पहले टेस्ट का तीसरा दिन होगा, वहीं दूसरे दिन बारिश के कारण खेल पूरा नहीं हो पाया था और खिलाड़ियों को बार-बार मैदान से पेवलियन लौटना पड़ रहा था।

*सुबह से छाए रहेंगे नॉटिंघम में बादल
*दोपहर में बारिश बिगाड़ सकती है खेल का मजा।
*नॉटिंघम में 68 प्रतिशत है बारिश की संभावना।

एक नजर दूसरे दिन के खेल पर

*दूसरे दिन भारत का स्कोर- 125\4
*पंत और राहुल क्रीज पर मौजूद।
*जेम्स एंडरसन ने कराई इंग्लैंड की वापसी और झटके 2 विकेट।
*एंडरसन की गेंद पर कप्तान कोहली पहली ही गेंद पर हुए आउट।

close whatsapp