रिंकू सिंह की कामयाबी के पीछे अभिषेक नायर का है बहुत बड़ा रोल - क्रिकट्रैकर हिंदी

रिंकू सिंह की कामयाबी के पीछे अभिषेक नायर का है बहुत बड़ा रोल

इस मैच में भारत की ओर से रिंकू सिंह ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की और 14 गेंदों में चार चौकों की मदद से 22 रन बनाए।

Rinku Singh and Abhishek Nayar (Pic Source-Twitter)
Rinku Singh and Abhishek Nayar (Pic Source-Twitter)

23 नवंबर को खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दो विकेट से हराया और पांच मुकाबलों की टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। इस मैच में भारत की ओर से रिंकू सिंह ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की और 14 गेंदों में चार चौकों की मदद से 22 रन बनाए। रिंकू सिंह ने ही टीम की ओर से विजयी रन जड़े।

रिंकू सिंह ने अभी तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ज्यादा मैच नहीं खेले हैं लेकिन तमाम लोग उनकी बल्लेबाजी की जमकर प्रशंसा कर रहे हैं। सभी का यही कहना था कि रिंकू सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी-20 मैच में जल्दबाजी नहीं की और काफी अच्छी बल्लेबाजी करते हुए भारत को जीत दिलाई।

बता दें, इंडियन प्रीमियर लीग में 2018 से 2021 सीजन तक दिनेश कार्तिक कोलकाता नाइट राइडर्स का ही भाग थे और उन्होंने चार संस्करणों तक रिंकू सिंह के साथ मुकाबले खेले हैं। दिनेश कार्तिक ने इस बात का खुलासा किया कि अभिषेक नायर जो कोलकाता नाइट राइडर्स के उस समय के सहायक कोच थे उन्होंने रिंकू सिंह की काबिलियत को पहचाना और उन्हें कड़ा अभ्यास करवाया।

दिनेश कार्तिक ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की है जिसमें देखा जा सकता है कि अभिषेक नायर रिंकू सिंह के गले मिल रहे हैं। अभिषेक नायर इस बात से काफी खुश है कि उनके छात्र ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया।

  भारत ने जीता पहला टी-20 मैच

मैच की बात की जाए तो पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने इस मुकाबले में 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 208 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया की ओर से जोश इंग्लिस ने 50 गेंदों में 11 चौके और 8 छक्कों की मदद से 110 रनों की शानदार पारी खेली। उन्होंने भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ कड़ा प्रहार किया। जोश के अलावा स्टीव स्मिथ ने 41 गेंद में 8 चौकों की मदद से 52 रनों की बहुमूल्य पारी खेली।

जवाब में भारत की ओर से कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 42 गेंदों में 9 चौके और चार छक्कों की मदद से 80 रनों की मैच जिताऊं पारी खेली। सूर्यकुमार यादव के अलावा इशान किशन ने 58 रनों का योगदान दिया।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए