इशान किशन ने पहले टी-20 मैच के खत्म होने के बाद किया बड़ा खुलासा, इस युवा गेंदबाज के खिलाफ बनाया था बेहतरीन गेम प्लान - क्रिकट्रैकर हिंदी

इशान किशन ने पहले टी-20 मैच के खत्म होने के बाद किया बड़ा खुलासा, इस युवा गेंदबाज के खिलाफ बनाया था बेहतरीन गेम प्लान

इस मैच में भारत की ओर से सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

Ishan Kishan (Photo Source: X/Twitter)
Ishan Kishan (Photo Source: X/Twitter)

23 नवंबर को खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दो विकेट से हराया और पांच मुकाबलों की टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। इस मैच में भारत की ओर से सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने इस मुकाबले में 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 208 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया की ओर से जोश इंग्लिस ने 50 गेंदों में 11 चौके और 8 छक्कों की मदद से 110 रनों की शानदार पारी खेली। उन्होंने भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ कड़ा प्रहार किया। जोश के अलावा स्टीव स्मिथ ने 41 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 52 रनों की बहुमूल्य पारी खेली।

लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने एक गेंद रहते इस मैच को अपने नाम किया। भारत की ओर से इशान किशन ने 39 गेंदों में दो चौके और पांच छक्कों की मदद से 58 रनों की बेहतरीन पारी खेली। इशान किशन के अलावा कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 80 रनों का योगदान दिया। बता दें, भारत के दो विकेट महज 22 रन पर ही गिर गए थे जिसके बाद इशान किशन और सूर्यकुमार यादव ने तीसरे विकेट के लिए 112 रनों की साझेदारी की।

मुकाबला खत्म होने के बाद इशान किशन ने ऑस्ट्रेलिया के युवा स्पिनर तनवीर संघा के खिलाफ अपने गेम प्लान का खुलासा किया। उन्होंने कहा कि मैंने सूर्यकुमार यादव को बता दिया था कि जब भी तनवीर संघा गेंदबाजी करने आएंगे मैं उनके खिलाफ खड़ा प्रहार करूंगा।

इशान किशन ने किया बड़ा खुलासा

मुकाबला खत्म होने के बाद इशान किशन ने कहा कि, ‘मेरी सूर्या भाई से बात हुई थी। मैंने उन्हें बता दिया था कि जब भी यह खिलाड़ी गेंदबाजी करने आएगा तो मैं उसके खिलाफ कड़ा प्रहार करूंगा क्योंकि हमें गेंद और रन के बीच के गैप को कम करना है। आप बाद के बल्लेबाजों के ऊपर ज्यादा दबाव नहीं डालना चाहते हैं। ऐसा इसलिए भी क्योंकि तुरंत आकर आप बड़े शॉट्स नहीं खेल सकते हैं। मुझे अपने ऊपर भरोसा था और मैंने बड़े शॉट्स खेले।’

भारत ने अब इस टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। दोनों टीमों के बीच दूसरा टी-20 मुकाबला 26 नवंबर को त्रिवेंद्रमपुरम में खेला जाएगा।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए