दिनेश कार्तिक ने फ्लाइट में किया जमकर हंगामा, वीडियो हुआ वायरल!
इंस्टाग्राम पर दिनेश कार्तिक ने एक रील की है शेयर।
अद्यतन - Jun 16, 2022 10:19 pm

टीम इंडिया के अनुभवी खिलाड़ी दिनेश कार्तिक की सालों बाद टीम इंडिया में वापसी हुई है, जिसके बाद वो बेहद खुश हैं और अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने अभी तक हुए तीनों मैच खेले हैं। लेकिन इस बीच उनका एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जो फ्लाइट का है।
IPL में छा गए थे दिनेश कार्तिक
दूसरी ओर IPL 2022 में दिनेश कार्तिक का प्रदर्शन बेहद धमाकेदार रहा था, जहां उन्होंने RCB से खेलते हुए कई अहम पारियां खेले थी और फिर उनका चयन टीम इंडिया में हुआ था।
फ्लाइट में ये क्या करने लगे दिनेश कार्तिक?
*इंस्टाग्राम पर दिनेश कार्तिक ने एक रील की है शेयर।
*इस रील में फ्लाइट में नजर आ रहे हैं दिनेश कार्तिक।
*किसी हीरो कि तरह एंट्री ले रहे हैं वीडियो में कार्तिक।
*दिनेश कार्तिक का वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल।
दिनेश कार्तिक का वायरल हुआ ये वाला वीडियो
साउथ अफ्रीका के खिलाफ जारी है सीरीज
दूसरी ओर टीम इंडिया की साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज जारी है, इस सीरीज में इस समय अफ्रीका टीम 2-1 से आगे हैं और कल सीरीज का चौथा मुकाबला खेला जाएगा।
आयरलैंड के खिलाफ भी कार्तिक का हुआ टीम में चयन
साउथ अफ्रीका के बाद टीम इंडिया जुलाई महीने में आयरलैंड के खिलाफ भी टी-20 सीरीज खेलेगी और इस सीरीज के लिए हाल ही में टीम इंडिया का ऐलान हुआ है। जहां इस टीम का कप्तान हार्दिक पांड्या को बनाया गया है और कार्तिक एक बार फिर से जगह बनाने में सफल रहे हैं।
हार्दिक पांड्या (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार (उपकप्तान), इशान किशन, रुतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, हर्षल पटेल, अवेश खान, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक