बेंगलुरु में ग्राउंड स्टाफ के साथ बदसलूकी कर भीषण आलोचना का शिकार हुए रुतुराज गायकवाड़; देखिए वायरल वीडियो - क्रिकट्रैकर हिंदी

बेंगलुरु में ग्राउंड स्टाफ के साथ बदसलूकी कर भीषण आलोचना का शिकार हुए रुतुराज गायकवाड़; देखिए वायरल वीडियो

रुतुराज गायकवाड़ को ग्राउंड स्टाफ के साथ दुर्व्यवहार करना महंगा पड़ा।

Ruturaj Gaikwad (Photo Source: Twitter)
Ruturaj Gaikwad (Photo Source: Twitter)

भारतीय बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ पहले ही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई पांच मैचों की टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में कुछ खास नहीं कर पाए और अब उन्होंने अपने रवैय्ये से फैंस को नाराज कर दिया है। पांचवे और अंतिम टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान वह जिस तरह से ग्राउंड्समैन के साथ पेश आए, वह बेहद निराशाजनक था, जिसके चलते सोशल मीडिया पर उनकी भारी आलोचना की जा रही है।

19 जून को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए पांचवे और अंतिम T20I मैच में केवल 21 गेंदें फेंकी जा सकीं, लेकिन दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज इन 33 ओवरों में भी दो विकेट लेने में कामयाब रहें। इस मैच में ऋतुराज गायकवाड़ केवल 10 रन बना कर पवेलिया लौटे, जबकि ईशान किशन 10 रन बना सके। हालांकि, बारिश के कारण मैच को रद्द करना पड़ा और टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका के साथ ट्रॉफी साझा करनी पड़ी।

ऋतुराज गायकवाड़ ने फैंस को किया नाराज

इसी बीच, एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में एक ऐसी घटना देखने को मिली, जिसकी फैंस को उम्मीद नहीं थी। दरअसल, ग्राउंड स्टाफ के एक सदस्य ने ब्रेक के दौरान डगआउट में रुतुराज गायकवाड़ के साथ सेल्फी लेने की कोशिश की, जिस पर दाएं-हाथ के बल्लेबाज की प्रतिक्रिया बेहद निंदनीय थी। अब उनका ग्राउंड्समैन को दिखाए गए तेवर  का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

जैसे ही एक ग्राउंड्समैन ने गायकवाड़ के साथ सेल्फी लेने की कोशिश की, वह थोड़ा असहज लग रहा था, और यहां तक कि वह ग्राउंड्समैन को उनसे थोड़ा दूर रहने का इशारा भी करने लगे, और फिर दूसरी ओर देखने लगे।

यहां देखिए ग्राउंड स्टाफ के साथ रुतुराज गायकवाड़ के अशोभनीय व्यवहार का वीडियो –

भारतीय बल्लेबाज का ग्राउंड्समैन के साथ इस तरह का बर्ताव फैंस को पसंद नहीं आया और अब वे ट्विटर पर उनकी कड़ी निंदा कर रहे हैं। कुछ लोगों ने ट्विटर पर गायकवाड़ को उनके ‘रवैये’ के लिए लताड़ा, तो दूसरी ओर कुछ प्रशंसकों ने उन्हें उनके ‘अपमानजनक’ बर्ताव के लिए स्कूली शिक्षा दी, और यहां तक कि कुछ फैंस ने उन्हें भारतीय टीम से बाहर करने की मांग भी कर दी।

देखिए ट्विटर पर फैंस ने कैसी प्रतिक्रिया दी –

close whatsapp