धोनी के खास Kedar Jadhav ने खेला था वर्ल्ड कप 2019, आज जी रहे हैं एक गुमनाम जिंदगी - क्रिकट्रैकर हिंदी

धोनी के खास Kedar Jadhav ने खेला था वर्ल्ड कप 2019, आज जी रहे हैं एक गुमनाम जिंदगी

Kedar Jadhav ने टीम इंडिया से खेला था वर्ल्ड कप 2019।

Kedar Jadhav (Image Credit- Instagram)
Kedar Jadhav (Image Credit- Instagram)

एक समय था जब Kedar Jadhav अपनी बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी से भी टीम इंडिया काम आसान कर देते थे, फिर अचानक ये खिलाड़ी भारतीय टीम से बाहर हो गया। केदार टीम से ऐसे बाहर हुए कि, उन्हेंं वापसी का मौका ही नहीं मिला। ऐसे में इस खिलाड़ी से जुड़ी अपडेट फैन्स को अब सिर्फ सोशल मीडिया के जरिए ही मिलती है।

इस साल अचानक नजर आए थे IPL में

जी हां, वैसे तो Kedar Jadhav इस साल IPL में कमेंट्री कर रहे थे, लेकिन कुछ दिनों बाद ही वो क्रिकेट के मैदान पर नजर आ गए थे। जहां RCB ने इस खिलाड़ी को बीच सीजन में अपनी टीम में शामिल किया था, केदार ने एक चोटिल खिलाड़ी की जगह RCB में ली थी। लेकिन वहां भी वो खुद को साबित नहीं कर पाए और टीम के खिताब जंग से बाहर होते ही कमेंट्री में लौट आए।

Kedar Jadhav को भूल तो नहीं गए ना आप लोग?

*Kedar Jadhav ने टीम इंडिया से खेला था वर्ल्ड कप 2019।
*लेकिन कई सालों से केदार नहीं हैं अब भारतीय टीम का हिस्सा।
*साल 2020 में उन्होंने खेला था टीम इंडिया से आखिरी मैच।
*जिसके बाद कभी नहीं हुई उनकी टीम इंडिया में वापसी।

हाल ही में Kedar Jadhav ने लगाई थी ये इंस्टाग्राम स्टोरी

RCB की जर्सी में केदार जाधव

कैसा रहा केदार का पूरा इंटरनेशल करियर?

केदार जाधव का टीम इंडिया से इंटरनेशनल करियर काफी लंबा रहा, जहां इस बल्लेबाज ने करीब 6 साल भारतीय टीम के लिए क्रिकेट खेला। केदार ने टीम इंडिया ने अपना वनडे डेब्यू साल 2014 में किया था, वहीं आखिरी वनडे उन्होंने साल 2020 में खेला था। जाधव ने अपने वनडे करियर में कुल 73 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 1,389 रन बनाए हैं और 27 विकेट लिए हैं। दूसरी ओर इस बल्लेबाज के खाते में 9 टी-20 इंटरनेशनल मैच हैं, जिसमें उन्होंने सिर्फ 122 रन बनाए हैं और एक भी विकेट उन्हें नहीं मिला। केदार ने भारतीय टीम से आखिरी टी20 मैच साल 2017 में खेला था।

यहां देखें- खिलाड़ियों की SOCIAL MEDIA से जुड़ी सभी खबरें

close whatsapp
भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज- टेस्ट डेब्यू पर सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- T20Is में बिना आउट हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज इन भारतीय क्रिकेटरों को मिला हैं पद्म श्री अवॉर्ड चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज- भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए देखें भारत का स्क्वॉड- BGT 2024-25 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- BGT 2024-25 में किस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट?