मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से मात देते हुए उन्हें प्लेऑफ की दौड़ से कर दिया पूरी तरह बाहर - क्रिकट्रैकर हिंदी

मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से मात देते हुए उन्हें प्लेऑफ की दौड़ से कर दिया पूरी तरह बाहर

डेनियल सैम्स ने इस मुकाबले में गेंद से अहम 3 विकेट हासिल किए थे।

Mumbai Indians. (Photo Source: IPL/BCCI)
Mumbai Indians. (Photo Source: IPL/BCCI)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन का 59वां लीग मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच में वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। यह मुकाबला दोनों ही टीमों के गेंदबाजों के लिए काफी सफल कहा जा सकता है, लेकिन मुंबई इंडियंस ने आखिर में मैच को 5 विकेट से अपने नाम किया। जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स की टीम इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 97 रन बनाकर सिमट गई थी। जिसके बाद मुंबई इंडियंस की टीम ने इस लक्ष्य को 5 विकेट के नुकसान पर हासिल किया।

पहले ओवर से ही गिरना शुरू हुए विकेट धोनी ने बचाई थोड़ी लाज

मुंबई इंडियंस टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने इस मुकाबले में टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से पारी की शुरुआत करने उतरे डीवोन कॉन्वे और रुतुराज गायकवाड़ टीम को बिल्कुल भी बेहतर शुरुआत देने में कामयाब नहीं हो सके। जिसमें CSK को पहला झटका 1 के स्कोर पर कॉन्वे के रूप में लगा। वहीं दूसरा झटका भी 2 के स्कोर पर मोईन अली के रूप में लगा जिसके बाद 5 के स्कोर पर टीम ने तीसरा विकेट रोबिन उथप्पा के रूप में लगा।

यहां से चेन्नई सुपर किंग्स के लिए मैच में वापस आना काफी कठिन हो गया था, जिसमें पहले 6 ओवरों का खेल समाप्त होने तक CSK की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी। इसके बाद कप्तान धोनी ने एक छोर से पारी को संभालने की जिम्मेदारी उठाई लेकिन दूसरे छोर से विकेट गिरने का सिलसिला नहीं रुका। जिसके चलते पूरी टीम 16 ओवरों में 97 रन बनाकर सिमट गई।

धोनी ने इस मैच में 36 नाबाद रनों की पारी खेली वहीं ब्रावो ने भी 12 रन बनाए। मुंबई इंडियंस की तरफ से गेंदबाजी में डेनियल सैम्स ने 3 जबकि रिले मेरेडिथ और कुमार कार्तिकेय ने 2-2 विकेट अपने नाम किए।

शुरुआती विकेट गंवाने के बाद तिलक वर्मा ने दिलाई आसान जीत

98 के स्कोर का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम की भी शुरुआत अच्छी नहीं रही जिसमें टीम को पहला झटका 6 के स्कोर पर इशान किशन के रूप में लगा जिनको मुकेश चौधरी ने पवेलियन भेजा। इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने आक्रामक रुख अपनाते हुए टीम का स्कोर 30 रनों तक पहुंचाया लेकिन वह भी 18 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए। जिसके बाद 33 के स्कोर पर मुंबई इंडियंस की टीम को 2 और झटके लगे।

लेकिन यहां से तिलक वर्मा ने एक छोर को संभालते हुए टीम को जीत की तरफ लेकर जाने का काम किया जिसमें ऋतिक शौकीन ने भी अहम भूमिका निभाई जिससे दोनों ने मिलकर ना सिर्फ टीम को दबाव से निकाला बल्कि जीत को भी सुनिश्चित किया। शौकीन जहां 18 रन बनाकर पवेलियन लौटे वहीं तिलक वर्मा ने अंत तक नाबाद रहते हुए 34 रनों की अहम पारी खेली।

यहां पर देखिए मुंबई इंडियंस की जीत पर सोशल मीडिया पर सभी ने दी क्या प्रतिक्रिया:

close whatsapp