सरफराज खान की हरकतों पर बुरी तरह भड़के पूर्व भारतीय खिलाड़ी! सोशल मीडिया पर जमकर लगाई फटकार - क्रिकट्रैकर हिंदी

सरफराज खान की हरकतों पर बुरी तरह भड़के पूर्व भारतीय खिलाड़ी! सोशल मीडिया पर जमकर लगाई फटकार

रणजी ट्रॉफी के पिछले तीन सीजन में सरफराज खान ने मुंबई के लिए 2566 रन बनाए हैं।

Sarfaraz Khan (Photo Source: Twitter)
Sarfaraz Khan (Photo Source: Twitter)

भारतीय खिलाड़ी सरफराज खान घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार खेल दिखाते हुए नजर आए हैं। लेकिन चयनकर्ताओं ने उन्हें एक बार फिर नजरअंदाज किया है। टीम इंडिया (Team India) 12 जुलाई से वेस्टइंडीज दौरे के लिए तैयार है। जहां टीम दो मैचों की टेस्ट सीरीज, तीन मैचों की वनडे सीरीज और पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी। टेस्ट और वनडे सीरीज के लिए बीसीसीआई ने टीम की घोषणा कर दी है।

टेस्ट स्क्वॉड में ऋतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जायसवाल जैसे बल्लेबाजों को जगह दी गई है। ऐसे में सरफराज खान सोशल मीडिया के जरिए लगातार अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए नजर आ रहे हैं। सरफराज खान ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर रणजी ट्रॉफी के प्रदर्शन का एक वीडियो साझा किया था। जिसे लेकर अब पूर्व भारतीय खिलाड़ी डोडा गणेश ने बड़ा बयान दिया है।

सरफराज खान को पूर्व क्रिकेटर ने दिया यह सुझाव

डोडा गणेश ने सरफराज खान और युवा खिलाड़ियों को सुझाव देते हुए ट्वीटर पर लिखा, ‘युवाओं को मेरी एक ही सलाह है जब आपको नजरअंदाज किया जाए तो कृपया निराशा को अपने ऊपर हावी ना होने दें। सोशल मीडिया एक दोधारी तलवार है। इसे बुद्धिमानी से उपयोग करें।’

यहां देखें डोडा गणेश का वो ट्वीट-

यह भी पढ़े- वजन बना सरफराज खान के लिए मुसीबत’- BCCI अधिकारी ने बताया क्यों नहीं मिल रही उन्हें टीम में जगह

रणजी ट्रॉफी के पिछले तीन सीजन में ऐसा रहा है सरफराज खान का प्रदर्शन

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सरफराज खान का औसत 79.65 का है। आपको बता दें फर्स्ट क्लास क्रिकेट में औसत के मामले में सरफराज खान डॉन ब्रैडमैन के बाद दूसरे नंबर पर आते हैं। रणजी ट्रॉफी के पिछले तीन सीजन में सरफराज खान का बल्ला आग उगल रहा है। पिछले तीन सीजनों में सरफराज मुंबई के लिए 2566 रन बना चुके हैं। 2019-20 सीजन में सरफराज ने 154.66 के औसत से 928 रन बनाए थे।

2021-22 सीजन में सरफराज खान ने 122.75 के औसत से 982 रन बनाए। वहीं 2022-23 में सरफराज ने 92.66 के औसत से 656 रन बनाए हैं। हाल ही में बीसीसीआई के एक अधिकारी ने खुलासा किया है कि, सरफराज खान को टीम इंडिया में जगह उनके फिटनेस के चलते नहीं मिल रही है। सरफराज खान को कड़ी मेहनत करनी होगी, वजन कम करना होगा और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए फिट होने की जरूरत है।

close whatsapp