वर्ल्ड कप 2023: प्रेस कॉन्फ्रेंस में हुआ ऐसा सवाल कि चिढ़ गए रोहित शर्मा, कहा- कभी मत पूछना, नहीं दूंगा जवाब - क्रिकट्रैकर हिंदी

वर्ल्ड कप 2023: प्रेस कॉन्फ्रेंस में हुआ ऐसा सवाल कि चिढ़ गए रोहित शर्मा, कहा- कभी मत पूछना, नहीं दूंगा जवाब

आज ही मेन्स सेलेक्शन कमिटी ने वर्ल्ड कप 2023 के लिए किया टीम इंडिया का ऐलान।

Rohit Sharma (Image Credit- Twitter)
Rohit Sharma (Image Credit- Twitter)

वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है। कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य सेलेक्टर अजीत अगरकर ने मंगलवार (5 सितंबर) को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके स्क्वॉड की घोषणा की।  उन 15 खिलाड़ियों का नाम दुनिया को बताया जो 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले 50 ओवर वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे।

कप्तान रोहित शर्मा अपनी टीम से काफी संतुष्ट दिखे, लेकिन इसी बीच प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक ऐसी घटना भी घटी जब हिटमैन एक पत्रकार के सवाल से ही गुस्सा हो गए। इस दौरान एक पत्रकार ने रोहित शर्मा से ड्रेसिंग रूम से माहौल से जुड़ी एक सवाल पूछ लिया।

पत्रकार का सवाल सुनकर गुस्से से लाल हुए रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने पत्रकार का सवाल सुनकर चिढ़ते हुए कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि यह कोई बड़ा अंतर पैदा करता है। मुझसे वर्ल्ड कप में जब प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे तब भी ऐसे सवाल मत करना। ये माहौल हो रहा, वो माहौल हो रहा है? क्योंकि मैं इन सब का जवाब नहीं दूंगा। इन सब पर बात करने का कोई सेंस नहीं बनता है। हमारा फोकस कुछ और है। हम एक टीम के तौर पर सिर्फ उस पर फोकस करना चाहते हैं।’

आपको बता दें कि, बीते समय में यह चर्चा हो रही थी कि जो टीम का चयन एशिया कप के लिए किया गया है, लगभग वही टीम आगामी वर्ल्ड कप में भी खेलती हुई नजर आएगी। ऐसा ही कुछ आज देखने को भी मिला। एशिया कप 2023 के लिए 17 सदस्यीय टीम का चुनाव हुआ था जिसमें से सिर्फ तिलक वर्मा और प्रसिद्ध कृष्णा ही वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय स्क्वाड में अपनी जगह नहीं बना सके। बाकी सभी खिलाड़ी टीम का हिस्सा हैं।

वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया: शुभमन गिल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर।

यह भी पढ़ें: Asia Cup 2023: विराट कोहली, हार्दिक पांड्या ने नेपाल के खिलाड़ियों को किया सम्मानित 

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए