World Cup में खेलते हुए नजर आ सकते हैं Harry Brook! जोस बटलर ने सुझाई तरकीब  - क्रिकट्रैकर हिंदी

World Cup में खेलते हुए नजर आ सकते हैं Harry Brook! जोस बटलर ने सुझाई तरकीब 

5 अक्टूबर, 2023 से शुरू हो रहा है आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 

Harry Brook and Jos Buttler (Image Credit- Twitter)
Harry Brook and Jos Buttler (Image Credit- Twitter)

इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने भारत में 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए अपनी 15 सदस्यीय संभावित टीम की घोषणा कर दी है। तो वहीं इंग्लिश मैनेजमेंट ने बड़ा निर्णय लेते हुए इनफाॅर्म हैरी ब्रूक की जगह बेन स्टोक्स को टीम में जगह दी है।

दूसरी ओर, अब इस मसले पर इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान जोस बटलर ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि अभी भी ब्रूक के लिए दरवाजे पूरी तरह से बंद नहीं हुए हैं। बटलर का कहना है कि स्टोक्स के आने से टीम के डायनमिक बदल गया है।

Harry Brook को लेकर जोस बटलर ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि ईएसपीएन क्रिकइंफो की एक खबर के अनुसार जोस बटलर ने कहा- सभी को वर्ल्ड कप की फ्लाइट चढ़ने में अभी काफी समय बचा है। इसलिए हम इंतजार करेंगे और देखेंगे कि क्या होता है। हम सभी जानते हैं कि हैरी एक शानदार खिलाड़ी है और हमने पिछली रात (दं हंड्रेड की शतकीय पारी) देखा कि वह क्या कर सकता है।

बटलर ने आगे कहा- इसमें कोई आश्चर्य नहीं है कि हैरी ब्रूक कितना शानदार खिलाड़ी है। लेकिन वह दुर्भाग्यशाली है कि वह टीम में नहीं हैं। यह सच है कि बेन स्टोक्स के टीम में वापिस आना और एक बल्लेबाज के रूप में टीम से जुड़ना, टीम के डायनमिक को थोड़ा बदल देता है। स्टोक्स एक शानदार खिलाड़ी है जिसका टीम में दोबारा से स्वागत किया जा सकता है। इसलिए यह (हैरी ब्रूक का ना चुना जाना) वास्तव में थोड़ा कठिन चयन है।

जोस बटलर द्वारा दिए गए इस बयान से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि उन्होंने अभी भी ब्रूक के टीम में शामिल होने की आस नहीं छोड़ी है। ऐसे में संभव है कि जब 5 सितंबर को इंग्लिश टीम अपने फाइनल स्क्वाॅड की घोषणा करेगी, तो उसमें ब्रूक का नाम शामिल किया जा सकता है।

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड की संभावित टीम: 

जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, गस एटकिंसन, जाॅनी बेयरस्टो, सैम करन, लियम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल रशीद, जो रूट, जेसन राॅय, बेन स्टोक्स, रेसी टाॅप्ली, डेविड विली, मार्क वुड और क्रिस वोक्स।

ये भी पढ़ें- ‘मैं इंतजार नहीं कर सकता’- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज शुरू होने से पहले बोले Dewald Brevis

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए