'मैं इंतजार नहीं कर सकता'- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज शुरू होने से पहले बोले Dewald Brevis - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘मैं इंतजार नहीं कर सकता’- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज शुरू होने से पहले बोले Dewald Brevis

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लिमिटेड ओवर सीरीज के लिए अफ्रीकन टीम में शामिल किए गए हैं ब्रेविस 

Dewald Brevis. (Photo by Matthew Lewis-ICC/ICC via Getty Images)
Dewald Brevis. (Photo by Matthew Lewis-ICC/ICC via Getty Images)

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम इस महीने के आखिरी में लिमिटेड ओवर सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका के दौरे पर होगी। तो वहीं इस दौरे के लिए अफ्रीकन टीम में पहली बार शामिल किए गए डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis)अपने डेब्यू करने को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं।

बता दें कि क्रिकेट जगत में ब्रेविस को बेबी एबी के नाम से जाना जाता है, क्योंकि डेवाल्ड में कुछ हद तक साउथ अफ्रीका टीम के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स की झलक दिखती है। तो वहीं अपनी काबिलियकत का जलवा ब्रेविस आईपीएल , सीपीएल, एसए20 और मेजर लीग क्रिकेट में भी दिखा चुके हैं।

Dewald Brevis ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ लिमिटेड ओवर की सीरीज शुरू होने से पहले डेवाल्ड ब्रेविस ने ईएसपीएन क्रिकइंफो के अनुसार कहा- मैं वहां उनसे (ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम) मिलने और अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए इंतजार नहीं कर सकता। यह सम्मान की बात हैं और अपने सपने को जीना और टीम के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करना शानदार रहा है। इससे बेहतर और कुछ नहीं हो सकता।

ब्रेविस ने आगे कहा- मैं जानता हूं कि आपसे उम्मीदें हमेशा रहेंगी और मुझे यह यह पसंद है क्योंकि आपके पास खुद को साबित करने का मौका रहता है कि आप कौन हैं? मैं उनमें से कुछ को जानता हूं कैमरन ग्रीन, जेसन बेहरनड्राॅर्फ, टिम डेविड। यह कुछ ऐसा है जब आप लीग क्रिकेट खेलते हैं तो विभिन्न देशों के खिलाड़ियों के साथ घुलमिल जाते हैं। आप उनके साथ एक टीम बनाना भी सीखते हैं।

दूसरी ओर आपको ऑस्ट्रेलिया के साउथ अफ्रीक दौरे के बारे में जानकारी दें तो कंगारू टीम इस बार 3 टी-20 और पांच मैचों की वनडे सीरीज में प्रोटीज टीम का सामना करेगी। टी-20 सीरीज की शुरूआत 30 अगस्त तो वनडे सीरीज की शुरूआत 7 सितंबर से होगी।

ये भी पढ़ें- अब विराट के खास दोस्त ने बताया, एशिया कप में किस नंबर पर करनी चाहिए कोहली को बल्लेबाजी

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए