Dream 11 बना नया टाइटल स्पॉन्सर, अब टीम इंडिया की जर्सी पर BYJU'S की जगह दिखेगा ड्रीम 11 का लोगो - क्रिकट्रैकर हिंदी

Dream 11 बना नया टाइटल स्पॉन्सर, अब टीम इंडिया की जर्सी पर BYJU’S की जगह दिखेगा ड्रीम 11 का लोगो

भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी पर अब BYJU'S की जगह Dream 11 का लोगो नजर आएगा।

(Pic Source-Twitter)
(Pic Source-Twitter)

भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी पर अब BYJU’S की जगह Dream 11 का लोगो नजर आएगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 14 जून को टीम की नई जर्सी के स्पॉन्सर के लिए टेंडर जारी किया था। अब एक रिपोर्ट के मुताबिक Dream 11 टीम इंडिया की नई स्पॉन्सर बन गई है और स्पॉन्सरशिप अधिकार 358 करोड़ रुपये में खरीदे गए हैं।

बता दें कि BYJU’S का बीसीसीआई के साथ 2023 अंत तक वैकल्पिक डील था। मार्च में दोनों के बीच अनुबंध समाप्त हुआ। तब से बीसीसीआई जर्सी के लिए स्पॉन्सर की खोज में था। टीम इंडिया इस महीने की शुरुआत में इंग्लैंड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में बिना जर्सी स्पॉन्सर के ही खेली थी।

4 साल के लिए हुआ करार

रिपोर्ट के मुताबिक Dream 11 और बीसीसीआई के बीच 4 साल के लिए करार हुआ है। यानी अब अगले 4 साल भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी पर Dream 11 का लोगो ही नजर आएगा। इससे पहले BYJU’S का लोगो टीम इंडिया की जर्सी पर था।

वहीं हाल ही में BCCI ने एडिडास को टीम इंडिया की नई क्रिकेट किट स्पॉन्सर के रूप में चुना, जबकि उससे पहले टीम इंडिया का किट स्पांसर किलर था। एडिडास 5 सालों तक टीम इंडिया की जर्सी पर किट स्पॉन्सर के तौर पर नजर आएगा।

बता दें कि Dream 11 बीसीसीआई के साथ जुड़ा हुआ है। यह सबसे पुराने और सबसे लोकप्रिय फैंटेसी गेमिंग प्लेटफार्मों में से एक है। भारत के लोकप्रिय क्रिकेटर इसे बढ़ावा देने के लिए ड्रीम 11 से जुड़े हुए हैं।

Dream 11 का लोगो संभवतः वेस्टइंडीज के आगामी दौरे के दौरान भारतीय जर्सी पर दिखाई देगा। रोहित शर्मा एंड कंपनी को इस दौर पर दो टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है। टेस्ट सीरीज से दौरे की शुरुआत होगी और भारत-वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट 12 जुलाई से खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें- मुझे नहीं लगता कि वे एप्रोच में बदलाव करने जा रहे, इंग्लैंड के बैजबॉल रणनीति पर जेसन गिलेस्पी की दो टूक

close whatsapp