DRS की वजह से घरेलू खिलाड़ियों को बल्लेबाजी तकनीक के बारे में काफी कुछ पता चलेगा: रविचंद्रन अश्विन - क्रिकट्रैकर हिंदी

DRS की वजह से घरेलू खिलाड़ियों को बल्लेबाजी तकनीक के बारे में काफी कुछ पता चलेगा: रविचंद्रन अश्विन

रविचंद्रन अश्विन का मानना है कि DRS की वजह से घरेलू खिलाड़ियों को भी इस टेक्नोलॉजी के बारे में काफी अच्छी तरह से पता चलेगा और उनकी बल्लेबाजी तकनीक भी बेहतर होगी।

Ravi Ashwin (Pic Source-X)
Ravi Ashwin (Pic Source-X)

दिग्गज भारतीय खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन ने हाल ही में घरेलू क्रिकेट में डिसीजन रिव्यू सिस्टम (DRS) को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने यह बयान दलीप ट्रॉफी 2024 में इस समय खेले जा रहे इंडिया C बनाम इंडिया D मैच के दौरान दिया। बता दें, इस मुकाबले के दौरान मानव सुथार की गेंद पर रिकी भुई को विवादित आउट दिया गया था। मानव सुथार ने इस मैच की दूसरी पारी में 7 विकेट झटके।

रविचंद्रन अश्विन का मानना है कि DRS की वजह से घरेलू खिलाड़ियों को भी इस टेक्नोलॉजी के बारे में काफी अच्छी तरह से पता चलेगा और उनकी बल्लेबाजी तकनीक भी बेहतर होगी। यही नहीं घरेलू क्रिकेट में DRS के होने से फैसले भी सही लिए जाएंगे। उन्होंने रिकी भुई के आउट का उदाहरण देते हुए अपना पक्ष रखा।

अश्विन ने अपने आधिकारिक X अकाउंट पर लिखा कि, ‘घरेलू क्रिकेट में DRS के रहने से सिर्फ सही फैसले ही नहीं लिए जाएंगे। मानव सुथार के खिलाफ रिकी भुई का विकेट इसका सबसे सही उदाहरण है। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में यह तकनीक पूरी तरह से सही रहेगी।’

यह रहा रविचंद्रन अश्विन का ट्वीट:

रविचंद्रन अश्विन ने आगे लिखा कि, ‘पहले के समय में बल्लेबाजों को आउट नहीं दिया जाता था, क्योंकि वो अपने आगे वाले पैर को काफी अच्छी तरह से काम में लाते थे। हालांकि, बल्ले को पैड के पीछे रखना कभी-कभी खतरनाक साबित हो सकता है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खिलाड़ी यह गलती बहुत ही कम करते हैं।

रिकी ने भी यह गलती की, क्योंकि उनके पास ज्यादा अनुभव नहीं था। DRS की वजह से बल्लेबाजों को काफी मदद मिलेगी और गेंदबाजों के लिए भी यह कारगर साबित हो सकता है।’

दलीप ट्रॉफी 2024 में अभी तक सभी टीमों का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। ऐसे कई खिलाड़ी हैं जिन्होंने इस टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए तमाम फैंस का दिल जीता है।

close whatsapp
भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज- टेस्ट डेब्यू पर सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- T20Is में बिना आउट हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज इन भारतीय क्रिकेटरों को मिला हैं पद्म श्री अवॉर्ड चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज- भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए देखें भारत का स्क्वॉड- BGT 2024-25 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- BGT 2024-25 में किस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट?