Duleep Trophy 2025: रजत पाटीदार का करिश्मा! फाइनल में डाइव लगाकर पकड़ा गजब का कैच, वायरल हुआ वीडियो
फाइनल बेंगलुरु में बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सीओई) में खेला जा रहा है।
अद्यतन - Sep 11, 2025 4:08 pm

सेंट्रल जोन और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार ने बेंगलुरु के BCCI सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में चल रहे दलीप ट्रॉफी 2025 के फाइनल के दौरान एक शानदार कैच लपका।
पाटीदार ने अपनी सूझबूझ का इस्तेमाल करते हुए सिली पॉइंट फील्डर के हाथ से गेंद छूटने के बाद आगे की ओर डाइव लगाकर शानदार कैच लपका। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
पारी के 49वें ओवर में सारांश जैन की गेंदबाजी के दौरान यह कारनामा हुआ। बाएं हाथ के बल्लेबाज सलमान नजीर ने बचाव के लिए बल्ला आगे बढ़ाया, तभी गेंद लेंथ पर पड़कर उनके दस्तानों से टकराई और ऊपर की ओर उछल गई। हालांकि पॉइंट फील्डर के हाथ से बॉल निकल गयी, लेकिन पाटीदार ने मौके का फायदा उठाकर गेंद को जमीन पर गिरने से ठीक पहले लपक लिया।
देखें वायरल वीडियो
Excellent awareness & presence of mind! 👌
Central Zone captain Rajat Patidar completes a brilliant tag-team catch to dismiss Salman Nizar 🔥
Scorecard ▶️ https://t.co/unz0hJ66yE#DuleepTrophy | #Final | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/uJBtd7buWF
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) September 11, 2025
टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला करने वाले सेंट्रल जोन ने विपक्षी टीम को केवल 63 ओवरों में 149 रनों पर समेटकर अपने फैसले को सही साबित किया। कुमार कार्तिकेय ने चार विकेट लिए, जबकि सारांश ने पांच विकेट लिए। तन्मय अग्रवाल ने साउथ जोन के लिए 76 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 31 रनों की पारी खेली।
यह लिखते समय, सेंट्रल जोन ने अपनी पारी शुरू कर दी थी, लेकिन शुरुआती विकेट नहीं गंवाए थे। वे एक बड़ी बढ़त बनाने की कोशिश करेंगे और मुकाबले में सिर्फ एक बार बल्लेबाजी करने की कोशिश करेंगे। सभी की निगाहें पाटीदार पर होंगी, जो इस समय दलीप ट्रॉफी 2025 में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, जिन्होंने तीन पारियों में 68.33 की औसत से 268 रन बनाए हैं।
दलीप ट्रॉफी जीतना पाटीदार के लिए सोने पर सुहागा होगा, जिन्होंने इस साल रॉयल चैलेंजर्स के साथ कप्तान के रूप में अपने पहले सीजन में प्रतिष्ठित इंडियन प्रीमियर लीग ट्रॉफी जीती थी। 32 वर्षीय इस खिलाड़ी ने बल्ले से भी उतना ही अच्छा प्रदर्शन किया था।