दूसरो को नीचा दिखाने से अच्छा है खुद पर ध्यान दें- Kuldeep Yadav ने फैन के ट्वीट पर दिया बड़ा रिएक्शन - क्रिकट्रैकर हिंदी

दूसरो को नीचा दिखाने से अच्छा है खुद पर ध्यान दें- Kuldeep Yadav ने फैन के ट्वीट पर दिया बड़ा रिएक्शन

भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) इस समय काफी शानदार फॉर्म में हैं।

Kuldeep Yadav (Photo Source: X/Twitter)
Kuldeep Yadav (Photo Source: X/Twitter)

लंबे समय बाद टीम इंडिया में वापसी कर धमाल मचाने वाले खिलाड़ी कुलदीप यादव इन दिनों खूब चर्चे में हैं। दरअसल हाल ही में खेले गए एशिया कप में कुलदीप ने जबरदस्त गेंदबाजी कर 9 विकेट चटकाए। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 5 तो श्रीलंका के खिलाफ 4 विकेट लिया और शानदार प्रदर्शन के कारण प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड अपने नाम किया।

भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) इस समय काफी शानदार फॉर्म में हैं। हालांकि टीम मैनजमेंट ने उन्हें वर्ल्ड कप से पहले खेले जा रही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो वनडे मुकाबले में आराम देने का फैसला किया। इस बीच, कुलदीप यादव ने एक फैन के ट्वीट पर बड़ा रिएक्शन दिया है, जो काफी सुर्खियां बटोर रहा है।

अपने पर ध्यान दे और लाइफ में पॉजिटिव रहें- कुलदीप यादव 

बता दें एक X (Twitter) यूजर्स ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, इतना दिमाग भाई मां-बाप को एक फ्रॉड बाबा के सामने झुकवाने से पहले लगा लेता। जिसपर जवाब देते हुए कुलदीप यादव ने लिखा कि, बच्चे दुसरो को निचा दिखाने से कुछ नहीं होगा। अपने पर ध्यान दे और लाइफ में पॉजिटिव रह। बाकि खुश रहे हमेशा।

बता दें कुलदीप यादव का यह ट्वीट अब काफी तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल वर्ल्ड कप से पहले कुलदीप यादव को टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से ब्रेक दिया है। बता दें कुछ दिन पहले ही कुलदीप बागेश्वर धाम पहुंचे थे। उनकी फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई थी।

दरअसल कुलदीप यादव ने बागेश्वर धाम पहुंचकर वहां के धीरेंद्र शास्त्री से आशीर्वाद लिया। इस दौरान कुलदीप यादव के परिवार के सदस्य भी उनके साथ मौजूद थे। इससे पहले वह इस साल ही जुलाई माह में वेस्टइंडीज दौरे से पहले बागेश्वर धाम पहुंचे थे। वहीं 5 अक्टूबर से वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है, ऐसे में सभी को कुलदीप यादव से काफी उम्मीद रहने वाली है।

यहां पढ़ें: सिंगल, डबल्स नहीं सिर्फ चौकों-छक्कों में डील कर रहे हैं अय्यर और गिल, भारत 400 की ओर….

close whatsapp