आईपीएल 2024 से पहले ड्वेन ब्रावो ने की ईशान किशन और निकोलस पूरन से मुलाकात - क्रिकट्रैकर हिंदी

आईपीएल 2024 से पहले ड्वेन ब्रावो ने की ईशान किशन और निकोलस पूरन से मुलाकात

ड्वेन ब्रावो आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के गेंदबाजी कोच हैं।

Dwayne Bravo with Ishan Kishan and Nicholas Pooran. (Image Source: Instagram)
Dwayne Bravo with Ishan Kishan and Nicholas Pooran. (Image Source: Instagram)

वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) ने आगामी इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (आईपीएल 2024) से पहले भारत के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) और वेस्टइंडीज के स्टार निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) से मुलाकात की।

ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर ईशान किशन (Ishan Kishan) और निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) के साथ अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की है। दरअसल, ये तीनों क्रिकेटर गुजरात के जामनगर में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के तीन दिवसीय प्री-वेडिंग सेरेमनी में शरीक हुए और इसी दौरान उनकी मुलाकात हुई।

Ishan Kishan और Nicholas Pooran से मिले ड्वेन ब्रावो

आपको बता दें, मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की प्री-वेडिंग सेरेमनी में स्टार क्रिकेटर, एक्टर, गायक, राजनेता, ग्लोबल राजनेता, व्यवसायी और कई नामी हस्तियां आमंत्रित हैं। वहीं, ड्वेन ब्रावो SA20 में एमआई केपटाउन के लिए खेलते हैं, जबकि ईशान किशन और निकोलस पूरन क्रमशः मुंबई इंडियंस और एमआई अमीरात के लिए आईपीएल और ILT20 में खेलते हैं। इन तीनों फ्रेंचाइजी का स्वामित्व अंबानी परिवार के पास है।

ड्वेन ब्रावो ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा: “दो सबसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी निकोलसपूरन और ईशान किशन #भारत 🇮🇳🇹🇹 #सरचैंपियन।”

यहां देखिए ड्वेन ब्रावो की इंस्टा पोस्ट:

वहीं दूसरी ओर, ईशान किशन हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा केंद्रीय अनुबंध से बाहर किए जाने के कारण चर्चा में हैं। जबकि निकोलस पूरन को हाल ही में आगामी आईपीएल 2024 के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का उप-कप्तान नियुक्त किया गया है।

वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के उप-कप्तान के रूप में क्रुणाल पांड्या की जगह ली है। आपको बता दें, एमआई केपटाउन के ऑलराउंडर ब्रावो आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के गेंदबाजी कोच भी हैं, जो 22 मार्च से शुरू होने वाले टूर्नामेंट में इस भूमिका में नजर आएंगे।

close whatsapp