भारतीय कोच रवि शास्त्री के बुक लॉन्च इवेंट में ECB चीफ टॉम हैरिसन भी हुए थे शामिल - क्रिकट्रैकर हिंदी

भारतीय कोच रवि शास्त्री के बुक लॉन्च इवेंट में ECB चीफ टॉम हैरिसन भी हुए थे शामिल

ओवल टेस्ट मैच के 2 दिन पहले भारतीय कोच रवि शास्त्री के बुक लॉन्च इवेंट में ईसीबी चीफ टॉम हैरिसन भी इस कार्यक्रम में हुए थे शामिल।

Tom Harrison. (Photo by Simon John Owen/ECB)
Tom Harrison. (Photo by Simon John Owen/ECB)

इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड के चीफ एक्जीक्यूटिव टॉम हैरिसन ने भी ओवल टेस्ट मैच के शुरू होने के 2 दिन पहले भारतीय कोच रवि शास्त्री के लंदन में हुए बुक लॉन्च इवेंट में हिस्सा लिया था। 31 अगस्त को हुए इस कार्यक्रम के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के अधिकतर खिलाड़ी मौजूद थे। इसके बाद चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन जब अचानक रवि शास्त्री का कोरोना टेस्ट किया गया तो वह संक्रमित पाए गए थे।

जिसके बाद अगले ही भारतीय गेंदबाजी कोच भरत अरुण और फील्डिंग कोच आर श्रीधर का भी कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने बाद 5वें टेस्ट मैच को लेकर भी आशंका के बादल मंडराने लगे थे। वहीं 5वें टेस्ट मैच की तैयारियों में लगी भारतीय टीम के खिलाड़ियों को उस समय बड़ा झटका लगा जब फीडियो योगेश परमार भी कोरोना संक्रमित पाए गए।

हालांकि इसके बाद सभी भारतीय खिलाड़ियों को कोरोना टेस्ट किए जाने के बाद वह निगेटिव आया लेकिन मैच को रद्द करने की लगातार खबरें सामने आने लगी थी। वहीं इस दौरान यह भी बयान सामने आए कि रवि शास्त्री के बुक लॉन्च इवेंट के दौरान कम से कम 150 लोग शामिल हुए जो कोरोना संबंधी दिशानिर्देशों का पूरी तरह से उल्लंघन है।

इस इवेंट में शामिल हुए एक मेहमान ने डेली मेल को दिए अपने बयान में कहा कि, वहां पर मौजूद किसी भी व्यक्ति ने मास्क नहीं लगाया हुआ था। वहां पर सभी लोग शास्त्री से भी जाकर मिल रहे थे।

टॉम हैरिसन ने इस मुद्दे पर दिया यह बयान

इस पूरे मामले पर ECB चीफ एक्जीक्यूटिव टॉम हैरिसन ने भी अपनी तरफ से एक बयान जारी करते हुए कहा कि, हमारा मानना ये है कि लोग क्या कर रहे हैं और क्या नहीं ये फैसला उनका है। इस पर ईसीबी को कुछ नहीं कहना, लोगों को स्वतंत्रता से जीने देने के लिहाज से हम इस बात को प्रभावित नहीं करेंगे कि उन्हें कैसे अपनी जिंदगी जीनी है।

close whatsapp