अब इंग्लैंड के खिलाड़ियों का टेस्ट फॉर्मेट में प्रदर्शन सुधारने के लिए ECB उठाने जा रहा यह बड़ा कदम
पिछले कुछ सालों में इंग्लैंड क्रिकेट टीम का टेस्ट फॉर्मेट में बेहद खराब प्रदर्शन देखने को मिला है।
CricTracker जूनियर स्टाफ लेखिका
अद्यतन - जनवरी 15, 2022 6:29 अपराह्न

वर्ल्ड क्रिकेट में एक समय टेस्ट फॉर्मेट में इंग्लैंड की टीम का अलग ही दबदबा देखने को मिलता था। जिसमें उनका घर पर एक शानदार रिकॉर्ड लगातार बरकरार रहा। लेकिन पिछले 1 से 2 सालों में इंग्लैंड का इस फॉर्मेट में बेहद खराब प्रदर्शन देखने को मिला है। जिसमें टीम को घर पर ऑस्ट्रेलिया से जहां एशेज सीरीज में हार का सामना करना पड़ा।
वहीं इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हार और भारत के खिलाफ भी सीरीज में 2-1 से पिछड़ना शामिल है। अभी हाल में ही एशेज 2021-22 में भी इंग्लैंड टीम को लगातार शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। जिसमें अभी तक एक भी मैच में ऐसा नहीं लगा कि वह मेजबान टीम को किसी तरह की चुनौती देने में कामयाब हो पाई है।
अब इंग्लैंड टेस्ट टीम के इस तरह के शर्मनाक प्रदर्शन के बाद इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने सुधार करने का फैसला कर लिया है। जिसमें ECB के चीफ एक्जीक्यूटिव टॉम हेरिसन ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को एक प्रस्ताल भेजा है, जिसमें इंग्लैंड के खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया में घरेलू स्तर पर खेली जाने वाली प्रथम श्रेणी प्रतियोगिता शेफील्ड शील्ड में खेलने की मंजूरी देने की बात कही गई है।
टॉम हेरिसन के प्रस्ताव को इंग्लैंड टेस्ट टीम के हालिया प्रदर्शन के तौर पर देखा जा रहा है। जिसमें टीम को आने वाले समय में इस तरह की शर्मनाक हार से बचाने की कोशिश करने का प्रयास कर रहे हैं। जिसमें ECB की कोशिश है कि उनके खिलाड़ियों को पहले से ऑस्ट्रेलिया के हालात का बेहतर तरीके से अंदाजा हो सके।
इंग्लैंड के खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलियाई हालात में अधिक समय बिताने की जरूरत
ईएसपीएन क्रिकइंफो में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार हेरिसन ने बीबीसी के टेस्ट मैच स्पेशल शो में दिए अपने इंटरव्यू में कहा कि, सच्चाई यह है कि हमारे खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलियाई हालात में और अधिक समय बिताना चाहिए। मेरी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से इसको लेकर काफी बार बात हो चुकी है जिसमें मैने उन्हें एक अनऔपचारिक प्रस्ताव भी भेजा है। इसमें इंग्लैंड के खिलाड़ियों को शेफील्ड शील्ड प्रतियोगिता में खेलने की मंजूरी दी जानी चाहिए।
बता दें कि काफी सारे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी इंग्लैंड की प्रथम श्रेणी क्रिकेट काउंटी चैंपियनशिप में खेलते हुए दिखाई देते हैं। जिसमें मौजूदा समय में मार्कस हैरिस, मार्नश लाबुशाने, ट्रेविस हेड और माइकल नीसर का नाम शामिल है। जिसका लाभ ऑस्ट्रेलियाई टीम को साफतौर पर इंग्लैंड के दौरे पर जरूर मिलता है।