रूट और एंडरसन को ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के साथ सुबह तक पार्टी करना पड़ा भारी - क्रिकट्रैकर हिंदी

रूट और एंडरसन को ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के साथ सुबह तक पार्टी करना पड़ा भारी

ऑस्‍ट्रेलिया और इंग्‍लैंड के क्रिकेटरों ने रात भर एशेज सीरीज का जश्‍न मनाया।

James Anderson
James Anderson and Joe Root. (Photo by Paul Kane/Getty Images)

इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने कहा है कि उसने एशेज सीरीज के बाद टीम होटल में कप्तान जो रूट और अन्य खिलाड़ियों के देर रात पार्टी करने और शोर मचाने के मामले की जांच शुरू कर दी है। बता दें कि एशेज सीरीज जीतने के बाद इंग्लैंड के कप्तान जो रूट और जेम्स एंडरसन समेत कुछ ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी होबार्ट के एक होटल में जमकर पार्टी करते हुए देखे गए थे।

खिलाड़ियों की इस हरकत को रोकने के लिए पुलिस को होटल आना पड़ा। खबरों के मुताबिक इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और ऑस्ट्रेलिया के तीन खिलाड़ी एलेक्स कैरी, ट्रैविस हेड और नाथन लियोन को भी एक वीडियो में देखा गया जो एशेज सीरीज खत्म होने के बाद जश्न मना रहे थे।

खिलाड़ियों के इस हरकत पर अब ECB करेगा कार्रवाई

पुलिस ने इसको लेकर अपने तरफ से एक बयान जारी किया जिसमें उन्होंने कहा कि, “तस्मानिया पुलिस सोमवार के सुबह होबार्ट के क्राउन प्लाजा में पहुंची, जब उस क्षेत्र के आसपास के लोगो ने खिलाड़ियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने उनसे बात की, सुबह 6:00 बजे के बाद, पूछताछ करने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया। पुलिस द्वारा आगे कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी।”

इस घटने के बाद ECB ने भी एक बयान जारी किया। उन्होने उस बयान में कहा कि, “सोमवार के सुबह इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की पुरुष टीमों के सदस्यों ने होबार्ट में होटल के टीम क्षेत्रों में जमकर पार्टी की। होटल प्रबंधन को होटल के एक अतिथि द्वारा शोर मचाने की शिकायत मिली, जो कि ऑस्ट्रेलिया में आम बात है। इसके बाद स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित किया।”

उन्होंने अंत में यह भी कहा कि, “होटल प्रबंधन और तस्मानिया पुलिस ने जब खिलाड़ियों को अपने कमरों में जाने के लिए कहा तो खिलाड़ी और टीम प्रबंधन के अधिकारियों ने ऐसा ही किया। इंग्लैंड की टीम ने किसी भी असुविधा के लिए खेद व्यक्त की है।” बोर्ड के बयान में आगे कहा गया कि, “ईसीबी आगे इसकी जांच करेगी। तब तक हम कोई और टिप्‍पणी नहीं करेंगे।”

close whatsapp