केएस भरत

खत्म हो गया ‘स्पेशलिस्ट विकेटकीपर’ केएस भरत का टेस्ट करियर, सिर्फ 7 मैच खेलकर लेना होगा संन्यास

भारत के लिए अब तक 7 टेस्ट मैच खेले हैं केएस भरत ने।

KS Bharat (Photo Source: Getty Images)
KS Bharat (Photo Source: Getty Images)

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला राजकोट के निरंजन शाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया चार-चार बदलाव के साथ उतरी है। चोट की वजह से केएल राहुल इस मैच में नहीं खेल रहे हैं। वहीं केएस भरत, अक्षर पटेल और मुकेश कुमार भी इस टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं हैं। ऐसा लगभग तय माना जा रहा था कि, भारत इस मैच में कुछ बदलाव के साथ उतरेगा।

ये भी लगभग पक्का हो चुका था कि पहले दो टेस्ट मैच में विकेटकीपिंग की भूमिका निभाने वाले केएस भरत को अब टीम से बाहर कर दिया जाएगा और ऐसा ही कुछ हुआ भी। दरअसल स्पेशलिस्ट विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत पहले दो मैच में बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे और उसके बाद लगातार टीम में उनकी जगह को लेकर सवाल खड़े हो रहे थे।

केएस भरत की जगह ध्रुव जुरेल को मिला मौका

ऐसे में भारतीय टीम मैनेजमेंट ने कठोर फैसला लेते हुए केएस भरत को ड्रॉप कर दिया और उनकी जगह आज युवा ध्रुव जुरेल को मौका दिया गया है। अब क्रिकेट एक्सपर्ट्स सहित फैंस का मानना है कि, भरत भारत के लिए अपना आखिरी मैच खेल चुके हैं और शायद ही अब उन्हें भारत के लिए खेलने का मौका मिलेगा। ऐसे में अब ये भी मुमकिन है कि वो जल्द ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दें।

अब ऐसा लग रहा है कि बचे हुए दो टेस्ट मैचों में ध्रुव जुरेल ही विकेटकीपिंग करेंगे। चूंकि टीम इंडिया इंग्लैंड सीरीज के बाद अपना अगला टेस्ट मैच दो-तीन महीने के बाद खेलेगी और तब तक शायद ऋषभ पंत भी फिट होकर टीम में वापस आ जाएंगे, तो ऐसे में भरत के लिए टीम इंडिया में वापसी काफी मुश्किल लग रही है।  भरत ने भारत के लिए कुल 7 टेस्ट मैच खेले हैं और वहां वो 20 की औसत से सिर्फ 201 रन बना सके।

भारत की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, रविंद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टली, मार्क वुड और जेम्स एंडरसन

close whatsapp