Ashes 2023 : स्टुअर्ट ब्रॉड ने इंग्लैंड को दिलाई पहली सफलता, वॉर्नर का किया 16वीं बार शिकार - क्रिकट्रैकर हिंदी

Ashes 2023 : स्टुअर्ट ब्रॉड ने इंग्लैंड को दिलाई पहली सफलता, वॉर्नर का किया 16वीं बार शिकार

स्टुअर्ट ब्रॉड ने 16वीं बार डेविड वॉर्नर को आउट किया है।

Stuart Broad and David Warner (Image Credit- Twitter)
Stuart Broad and David Warner (Image Credit- Twitter)

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज (Ashes 2023) का तीसरा टेस्ट मैच आज से हेडिंग्ले में खेला जा रहा है। जहां इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। और तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने अपने कप्तान के इस फैसले को सही साबित किया।

खेल शुरु हुआ था कि ब्रॉड ने डेविड वॉर्नर के रूप में ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ा झटका दिया। स्टुअर्ट ब्रॉड ने गेंदबाजी की शुरुआत की और पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर ही वॉर्नर को चलता किया। ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हुए। वॉर्नर के आउट होने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ।

David Warner vs Stuart Broad : आपको बता दें कि स्टुअर्ड ब्रॉड और डेविड वॉर्नर के बीच प्रतिद्वंदिता लंबे समय से चली आ रही है। इसमें ब्रॉड डेविड वॉर्नर पर हावी नजर आए हैं। ब्रॉड ने 2013 से लेकर अब तक वॉर्नर को 15 बार आउट किया है। वहीं आज हेडिंग्ले टेस्ट में वॉर्नर को आउट करने के साथ यह आंकड़ा 16 पर पहुंच गया है।

ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 2-0 से आगे

इससे पहले 5 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज में कंगारू टीम इस वक्त 2-0 से आगे है। एजबेस्टन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट से जीत हासिल की थी, जबकि लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट मुकाबले में मेहमान टीम ने इंग्लैंड को 43 रनों से शिकस्त दी थी। ऐसे में इंग्लैंड के लिए तीसरा टेस्ट मैच जीतना बेहद जरूरी है।

दूसरी तरफ अगर ऑस्ट्रेलिया हेडिंग्ले टेस्ट मैच जीत लेता है तो वह अपने नाम कर लेगा। इसके साथ ही पैट कमिंस की अगुवाई में टीम 2001 के बाद इंग्लैंड में अपनी पहली टेस्ट सीरीज जीतेगी।

तीसरे टेस्ट मुकाबले की बात करें तो खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने 7 ओवर में एक विकेट खोकर 31 रन बना लिए हैं।  उस्मान खाजा और मार्नस लाबुशेन क्रीज पर डटे हुए हैं।

ये भी पढ़ें- जेम्स एंडरसन को आराम दिया गया है: तीसरे Ashes टेस्ट से पहले बेन स्टोक्स ने किया बड़ा खुलासा

 

close whatsapp