ENG vs AUS: जो रूट ने इंग्लैंड को दिलाई धमाकेदार वापसी, लेकिन पहले दिन के बाद मजूबत है ऑस्ट्रेलिया - क्रिकट्रैकर हिंदी

ENG vs AUS: जो रूट ने इंग्लैंड को दिलाई धमाकेदार वापसी, लेकिन पहले दिन के बाद मजूबत है ऑस्ट्रेलिया

एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के पहले ही दिन ऑस्ट्रेलिया ने 300 रनों का आंकड़ा किया पार।

Steve Smith Joe Root Travis Head (Photo Source: Twitter)
Steve Smith Joe Root Travis Head (Photo Source: Twitter)

एशेज सीरीज (Ashes Series) का दूसरा टेस्ट मैच इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 28 जून से लॉर्ड्स में खेला जा रहा है। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। लेकिन उनकी यह रणनीति भी एक बार फिर फेल होते हुए नजर आ रही है। क्योंकि ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन ही 300 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन के अंत तक 5 विकेट के नुकसान पर 339 रन बना लिए हैं। स्टीव स्मिथ ( 85 रन) और एलेक्स कैरी (11 रन) पर क्रीज पर मौजूद है।

इंग्लैंड के लिए जोश टंग ने दिखाया शानदार खेल

इंग्लैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने अच्छी शुरूआत की थी। उस्मान ख्वाजा और डेविड वॉर्नर के बीच पहले विकेट के लिए 73 रनों की साझेदारी हुई। उस्मान ख्वाजा 24वें ओवर में (17 रन) पर जोश टंग के हाथों आउट हो गए। जिसके बाद डेविड वॉर्नर 88 गेंदों में 66 रनों की एक अच्छी पारी खेलकर जोश टंग के शिकार बन गए।

ऑस्ट्रेलिया 96 रनों पर दो विकेट गंवा चुकी थी। जिसके बाद स्टीव स्मिथ और ट्रैविस हेड ने चार्ज संभाला। दोनों बल्लेबाजों के बीच तीसरे विकेट के लिए 102 रनों की साझेदारी हुई। मार्नस लाबुशेन 93 गेंदो में 47 रनों की पारी खेल ओली रॉबिन्सन के हाथों विकेट गंवा बैठे।

यह भी पढ़े- Ashes 2023, ENG vs AUS: लॉर्ड्स टेस्ट में स्टीव स्मिथ ने रचा बड़ा इतिहास, तोड़ डाला ब्रायन लारा का यह रिकॉर्ड

ट्रैविस हेड और स्टीव स्मिथ के बीच हुई 118 रनों की साझेदारी

मार्नस लाबुशेन के आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम और ज्यादा घातक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए नजर आई। स्टीव स्मिथ और ट्रैविस हेड के बीच चौथे विकेट के लिए 118 रनों की मजबूत साझेदारी हुई।

आपको बता दें स्टीव स्मिथ टेस्ट फॉर्मेट में सबसे तेज 9000 रन पूरा करने वाले दूसरे बल्लेबाज भी बन गए गए हैं। ट्रैविस हेड शानदार बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे थे। लेकिन जो रूट द्वारा डाले गए 75वें ओवर में वह विकेट गंवा बैठे।

ट्रैविस हेड ने 73 गेंदो में 14 चौकों की मदद से 77 रनों की शानदार पारी खेली। कैमरून ग्रीन शून्य पर जो रूट के हाथों विकेट गंवा बैठे। जो रूट की गेंदबाजी के चलते इंग्लैंड ने पहले दिन वापसी कर ली है। पहले दिन के बाद स्टीव स्मिथ 149 गेंदो में (85 रन) पर और एलेक्स कैरी (11 रन) पर क्रीज पर मौजूद है।

यहां देखें पहले दिन के खेल के बाद सोशल मीडिया पर फैंस के रिएक्शन-

https://twitter.com/YouBearsssssss/status/1674116363315474434?s=20

https://twitter.com/AkshatOM10/status/1674106615589662721?s=20

https://twitter.com/Sporting_ventur/status/1674105445051400209?s=20

close whatsapp