ENG vs NZ: 23वें ओवर बाद 23 सेकेंड के लिए रुका लॉर्ड्स टेस्ट, खास अंदाज में दी गई शेन वॉर्न को श्रद्धांजलि - क्रिकट्रैकर हिंदी

ENG vs NZ: 23वें ओवर बाद 23 सेकेंड के लिए रुका लॉर्ड्स टेस्ट, खास अंदाज में दी गई शेन वॉर्न को श्रद्धांजलि

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच लॉर्ड्स के ऐतिहासिक क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है।

Shane Warne. (Photo Source: Twitter)
Shane Warne. (Photo Source: Twitter)

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट में दोनों टीमों और दर्शकों ने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न को खड़े होकर शेन वार्न को श्रद्धांजलि दी। मुकाबले के 23वें ओवर में मैच को थोड़े समय के लिए रोका गया और शेन वॉर्न को श्रद्धांजलि देने के लिए एक वीडियो चलाया गया जिसको नाम दिया गया ‘शेन वॉर्न को याद करते हुए’।

इस वीडियो के साथ साथ दोनों टीमों के खिलाड़ियों और दर्शकों ने 23 सेकंड्स के लिए तालियां भी बजाई। ऐसे इसलिए भी किया गया क्योंकि वॉर्न का जर्सी नंबर 23 था। इसी के साथ क्रिकेट के विभिन्न क्षेत्रों में वॉर्न की उपलब्धियों का सम्मान करते हुए स्काई स्पोर्ट्स कमेंट्री बॉक्स को शेन वॉर्न कमेंट्री बॉक्स का नाम दिया गया है। बता दें कि, 4 मार्च को हार्ट अटैक की वजह से शेन वॉर्न का निधन हुआ था।

वॉर्न ने टेस्ट में 145 मुकाबलों में 708 विकेट्स अपने नाम किए थे

उन्होंने अपनी गेंदबाजी से सिर्फ ऑस्ट्रेलिया को ही नहीं बल्कि जिस भी टीम या फ्रेंचाइजी के लिए उन्होंने खेला था उनको कई मुकाबलों में जीत दिलाई थी। यही नहीं एक कमेंटेटर के तौर पर और एक कोच के रूप में भी उन्होंने बहुत नाम कमाया। उनको दुनिया हमेशा एक सर्वश्रेष्ठ स्पिनर के तौर पर याद करेगी।

उनके नाम कई रिकॉर्ड्स है जो आज तक नहीं टूटे हैं। वॉर्न ने टेस्ट में 145 मुकाबलों में 708 विकेट्स अपने नाम किए थे। यही नहीं टेस्ट में 700 विकेट लेने वाले वो पहले गेंदबाज बने थे। उन्होंने एशेज के मुकाबलों में कई बेहतरीन गेंदों से दिग्गज बल्लेबाजों के विकेट अपने नाम किए। उन्हें स्पिन का जादूगर भी कहा जाता था।

लॉर्ड्स में आपके नाम पर एक कमेंट्री बॉक्स होना बहुत बड़ा सम्मान है: मार्क टेलर

स्काई स्पोर्ट्स के हवाले से, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान मार्क टेलर जो पहले टेस्ट में कॉमेंटेटर हैं उन्होंने कहा कि, लॉर्ड्स, जहां पर आपने अपने प्रतिद्वंदी को हराया हो और वहां के एक कमेंट्री बॉक्स को आपके नाम से जाना जाए ये वॉर्न के लिए बहुत बड़ा सम्मान होगा।

उन्होंने आगे कहा कि, हमने अपने बहुत ही खास साथी को खोया है और सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के प्रशंसकों के लिए ही नहीं बल्कि इंग्लैंड के फैंस के लिए भी वॉर्न काफी प्रिय थे। जब वॉर्न विकेट लेते थे तब इंग्लैंड के प्रशंसक उनसे काफी नफरत करते थे क्योंकि उन्होंने इंग्लैंड के कई खिलाड़ियों को आउट किया है लेकिन आखिर में वही प्रशंसक उनकी गेंदबाजी की तारीफ करते थे।

close whatsapp