भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज-
एक नजर डालिए ENG vs USA मुकाबले के टॉप-10 फनी मीम्स पर
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बेहतरीन मुकाबले में इंग्लैंड ने अमेरिका को 10 विकेट से हराया।
अद्यतन - Jun 23, 2024 11:12 pm

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बेहतरीन मुकाबले में इंग्लैंड ने अमेरिका को 10 विकेट से हराया। इस जीत के साथ इंग्लैंड ने इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में क्वालीफाई कर लिया है।
क्रिस जॉर्डन ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए अपनी हैट्रिक पूरी की
इंग्लैंड की ओर से बेहतरीन तेज गेंदबाज क्रिस जॉर्डन ने अमेरिका के खिलाफ हैट्रिक पूरी की। अमेरिका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 115 रन पर अपने सभी विकेट खो दिए। टीम की शुरुआत इस मुकाबले में इतनी अच्छी नहीं हुई थी और Andries Gous 8 रन बनाकर आउट हो गए। स्टीवन टेलर भी 12 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए।
टीम की ओर से नीतीश कुमार ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की और 24 गेंदों में 1 चौके और 2 छक्कों की मदद से 30 रनों की बहुमूल्य पारी खेली। वो अपनी टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। नीतीश कुमार के अलावा हरमीत सिंह ने 21 रनों की पारी खेली जबकि कोरी एंडरसन ने 29 रन बनाए। कप्तान आरोन जोन्स 10 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए।
इंग्लैंड की ओर से क्रिस जॉर्डन ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए अपनी हैट्रिक पूरी की। उन्होंने अली खान, Nosthush Kenjige और सौरभ नेत्ररावालकर को आउट कर यह हैट्रिक पूरी की। उन्होंने 2.5 ओवर में 10 रन देकर चार विकेट झटके। क्रिस जॉर्डन के अलावा सैम करन और आदिल रशीद ने दो-दो विकेट झटके।
इंग्लैंड ने 10 ओवर के भीतर ही जीता मुकाबला
इंग्लैंड ने अमेरिका के खिलाफ बिना विकेट खोए 9.4 ओवर में ही मुकाबला अपने नाम किया। टीम की ओर से विकेटकीपर कप्तान जोस बटलर ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 38 गेंदों में 6 चौके और 7 छक्कों की मदद से 83* रनों की आक्रामक पारी खेली। बटलर ने अमेरिका के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी के खिलाफ कड़ा प्रहार किया।
बटलर के अलावा फिल साल्ट ने 25* रनों का योगदान दिया। इन दोनों बल्लेबाजों के बीच पहला विकेट के लिए 9.4 ओवर में 117 रनों की आक्रामक साझेदारी हुई। बता दें, इस मुकाबले में जोस बटलर ने हरमीत सिंह के एक ओवर में 32 रन जड़े। इस जीत के साथ इंग्लैंड ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।
Saurabh Netravalkar going back to 9-5 office job after an exciting World Cup pic.twitter.com/XZJVtTuBQJ
— Sagar (@sagarcasm) June 23, 2024
Consecutively 5 sixes maarne wala England ka captain hai aur humara reserve player pic.twitter.com/cblHqWPTnZ
— Sagar (@sagarcasm) June 23, 2024
USA bowlers bowled only 20 overs in total in their last two T20 matches!!! 😬😅#ENGvsUSA
— Gaurav P (@GauravPrabhak) June 23, 2024
That face you make when you realize that you have hit only 3 sixes across last 2 T20 World Cups while Jos Buttler has hit 5 sixes in one over off Harmeet Singh today@_reyan_19 pic.twitter.com/1YjOkLTN9B
— Arnav Singh (@Arnavv43) June 23, 2024
Kuch nhi bhai bs aaj yash dayal wala dard ho rha h #USAvsENG #harmeetsingh #buttler pic.twitter.com/hdgPmXAkJG
— KOHLIFIED.👑(cheeku) (@PRADEEP89791433) June 23, 2024
Harmeet Singh to Buttler#England #ENGvUSA #ENGvsUSA #T20WorldCup pic.twitter.com/GVkKulwQ9S
— Shivam Mittal (@ShivamM22661008) June 23, 2024
Harmeet singh 🙏🤣🤣🤣
— Hunain Sohail (@hunainsays) June 23, 2024
Saurabh netravalkar set to rejoin oracle ofc after World Cup apadi nu Seekiram tweet podunga da #engvsusa #t20inusa @muffadal_vohra @CricCrazyJohns pic.twitter.com/v4z0KxSkmU
— Varata Mamey Durr (@kasivcsk) June 23, 2024
#ENGvsUSA #ChrisJordan pic.twitter.com/Ot6u03Bply
— Snez 2898 AD (@SnehithBonagiri) June 23, 2024
cricket newscricket news in hindiइंग्लैंडइंग्लैंड क्रिकेट टीमजोस बटलरटी-20 वर्ल्डकपट्विटर प्रतिक्रियाताजा क्रिकेट खबर
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो