मार्क वुड की घातक गेंदबाजी के आगे बेबस दिखी पाकिस्तान टीम, इंग्लैंड ने टेस्ट सीरीज को किया आपने नाम - क्रिकट्रैकर हिंदी

मार्क वुड की घातक गेंदबाजी के आगे बेबस दिखी पाकिस्तान टीम, इंग्लैंड ने टेस्ट सीरीज को किया आपने नाम

हैरी ब्रूक को प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड से नवाजा गया।

England Team (Pic Source-Twitter)
England Team (Pic Source-Twitter)

मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट मुकाबले को इंग्लैंड ने 26 रन से अपने नाम किया और 3 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज में उन्होंने 2-0 की अजय बढ़त बना ली है। बता दें, इंग्लैंड के गेंदबाजों ने दूसरे टेस्ट मैच में कमाल का प्रदर्शन किया।

दूसरे टेस्ट मैच की बात की जाए तो इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 281 रन बनाए। बेन डकेट ने 49 गेंदों में 9 चौके और एक छक्के की मदद से 63 रन की पारी खेली जबकि ओली पोप ने 61 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 60 रन बनाए।

पाकिस्तान की ओर से अबरार अहमद ने पहली पारी में 22 ओवर में 114 रन देकर 7 विकेट झटके। मेजबान ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 202 रन ही बनाए। टीम की ओर से कप्तान बाबर आजम ने 95 गेंदों में 10 चौके और एक छक्के की मदद से 75 रन की पारी खेली जबकि साउद शकील ने 106 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 63 रन बनाए।

जैक लीच ने पाकिस्तान की पहली पारी में 4 विकेट झटके। उनके अलावा मार्क वुड और जो रूट ने 2-2 विकेट अपने नाम किए।

79 रन की बढ़त मिलने के बाद इंग्लैंड ने दूसरी पारी में सभी विकेट खोकर 275 रन बनाए। टीम की ओर से हैरी ब्रूक ने 149 गेंदों में 14 चौके और एक छक्के की मदद से 108 रन की शानदार शतकीय पारी खेली। उनके अलावा बेन डकेट ने 98 गेंदों में 79 रन बनाए। बेन स्टोक्स ने 41 रन का योगदान दिया।

इंग्लैंड की दूसरी पारी में भी अबरार अहमद ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके। उनके अलावा जाहिद महमूद ने 3 विकेट अपने नाम किए।

इंग्लैंड ने दूसरे टेस्ट मैच को 26 रन से जीता

355 रन के लक्ष्य को हासिल करने उतरी मेजबान की शुरुआत काफी शानदार रही। अब्दुल्लाह शफीक ने 94 गेंदों में चार चौके और दो छक्कों की मदद से 45 रन बनाए जबकि मोहम्मद रिजवान ने 43 गेंदों में दो चौकों की मदद से 30 रन की पारी खेली। कप्तान बाबर आजम 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

टीम की ओर से साउद शकील ने 213 गेंदों में आठ चौकों की मदद से 94 रन बनाए जबकि इमाम उल हक ने 104 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 60 रन की पारी खेली। मोहम्मद नवाज ने 62 गेंदों में 45 रन का योगदान दिया।

इंग्लैंड की ओर से दूसरी पारी में मार्क वुड ने 21 ओवर में 65 रन देकर 4 विकेट झटके। जेम्स एंडरसन और ओली रॉबिंसन ने दो-दो विकेट अपने नाम किए जबकि जो रूट और जैक लीच ने एक-एक विकेट हासिल किया। हैरी ब्रूक को प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड से नवाजा गया।

https://twitter.com/Harshit04882281/status/1602223341397757952?s=20&t=-kYvxWdW9yERxxplA5Z1vA

https://twitter.com/ROMAN971761/status/1602223349371142149?s=20&t=-kYvxWdW9yERxxplA5Z1vA

https://twitter.com/bet365/status/1602224203134009344?s=20&t=-kYvxWdW9yERxxplA5Z1vA

close whatsapp