आकाश चोपड़ा इंग्लैंड

‘जहां सर्जरी की जरूरत है वहां वो बैंड-एड कर रहे हैं’- इंग्लैंड टीम के प्रदर्शन को लेकर बोले आकाश चोपड़ा

भारत ने अपने ग्रुप स्टेज मुकाबले में इंग्लैंड को 100 रनों से मात दी।

England Team & Aakash Chopda (Photo Source: Getty Images)
England Team & Aakash Chopda (Photo Source: Getty Images)

भारत ने रविवार, 29 अक्टूबर को लखनऊ में लीग-चरण के अपने मुकाबले में गत चैंपियन को 100 रन से करारी शिकस्त दी। यह जोस बटलर की अगुवाई वाली टीम की छह मैचों में पांचवीं हार थी, इस हार के बाद इंग्लिश टीम पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचले पायदान पर पहुंच गई है। इस हार के बाद उनके लिए सेमीफाइनल का सफर लगभग खत्म हो गया है।

इस मैच को लेकर अपने यूट्यूब चैनल पर साझा किए गए एक वीडियो में, टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने कहा कि इंग्लैंड अपनी टीम में दीर्घकालिक समाधान तलाशने के बजाय अस्थायी सुधार कर रहा है। उन्होंने कहा कि, “इस टीम को क्या हुआ है? सबसे पहले, वे थोड़ी प्रतिष्ठा के साथ आए थे। आप इस टूर्नामेंट के बाद इस टीम में बदलाव देखेंगे। मुझे आश्चर्य नहीं होगा अगर कुछ लोग वनडे क्रिकेट को अलविदा कह दें।”

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज ने कहा कि, “आपने किसी भी हाल में बेन स्टोक्स को रिटायरमेंट से बाहर बुलाया। आपने मोईन अली को टेस्ट में वापस बुला लिया। इंग्लैंड क्रिकेट एक बैंड-एड लगाने की कोशिश कर रहा है, जहां शायद यहां सर्जरी की जरूरत है। इस टीम ने इस टूर्नामेंट के लिए ठीक से तैयारी नहीं की।”

आकाश चोपड़ा ने इंग्लैंड की टीम को लेकर दिया बड़ा बयान

वनडे क्रिकेट से संन्यास वापस लेने के बाद बेन स्टोक्स को इंग्लैंड की विश्व कप टीम में शामिल किया गया था। इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान, जो चोट के कारण अपने पहले तीन मैचों में नहीं खेल पाए थे, भारत के खिलाफ एक अजीब शॉट खेलते हुए शून्य पर आउट हो गए।

“मैं ऐसे किसी विशेषज्ञ को नहीं जानता जिसने उन्हें शीर्ष 4 में नहीं रखा। इंग्लैंड के खराब प्रदर्शन पर आकाश चोपड़ा ने इस बात पर प्रकाश डाला कि, इंग्लैंड के खराब प्रदर्शन ने टूर्नामेंट से पहले की अधिकांश भविष्यवाणियों को गलत साबित कर दिया है।”

उन्होंने कहा कि, “हम सभी को मूर्ख बनाया गया। मैं ऐसे किसी एक्सपर्ट के बारे में नहीं जानता जिसने उन्हें टॉप चार में नहीं रखा। मैं खुद को एक्सपर्ट भी नहीं कहता। हम सभी ने भविष्यवाणी की थी, चाहे जो भी हो, कि इंग्लैंड ऐसा करेगा निश्चित रूप से वहां पहुंचेंगे क्योंकि वे अद्भुत क्रिकेट खेलते हैं लेकिन क्या वे ऐसा करते हैं?”

प्रसिद्ध कमेंटेटर ने बताया कि पिछले संस्करण के चैंपियन बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभागों में कमजोर पाए गए थे। उन्होंने विस्तार से बताया कि, “इंग्लैंड की कहानी बेहद सामान्य रही है। गेंदबाजी उतनी तेज नहीं दिखी है। हालांकि उन्होंने इस मैच में अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन पूरे टूर्नामेंट में बहुत प्रभावशाली नहीं रहे। जॉनी बेयरस्टो से लेकर जोस बटलर तक की बल्लेबाजी बेहद निराशाजनक रही है।”

यह भी पढ़ें : अफगानिस्तान के खिलाफ सदीरा समरविक्रमा ने खेली महत्वपूर्ण पारी

close whatsapp