गावस्कर के बाद अब माइकल वॉन ने विराट कोहली की तकनीक को लेकर दिया बड़ा बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

गावस्कर के बाद अब माइकल वॉन ने विराट कोहली की तकनीक को लेकर दिया बड़ा बयान

विराट ने इस सीरीज की तीन पारियों में अब तक बनाए हैं 62 रन।

Michael Vaughan and Virat Kohli. (Photo Source: Getty Images)
Michael Vaughan and Virat Kohli. (Photo Source: Getty Images)

इंग्लैंड और भारत के बीच लॉर्ड्स के मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भी कप्तान विराट कोहली का बल्ला बिल्कुल खामोश रहा है। पूरे क्रिकेट जगत में विराट के इस खराब फॉर्म की बात हो रही है। सुनील गावस्कर के बाद अब इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने विराट की तकनीक पर सवाल खड़े किए हैं जो चर्चा का विषय बना हुआ है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फ़ाइनल से लेकर इस सीरीज के दोनों टेस्ट मैच तक विराट हार बार लगभग एक ही तरीके से आउट हुए हैं। उनकी खराब बल्लेबाजी प्रदर्शन को देखकर माइकल वॉन ने कहा कि कोहली को बिल्कुल अंदाजा नहीं है कि उनका ऑफ स्टंप कहां है।

पूर्व इंग्लिश बल्लेबाज ने कहा कि 2018 में जब विराट इंग्लैंड दौरे पर आए थे तब उन्होंने अच्छी पारियां खेली थी और तब उन्हें पता था कि उनका ऑफ स्टंप कहां है। 2014 में भी विराट कोहली का फॉर्म बेहद ख़राब रहा था लेकिन उसके अगले ही दौरे पर 2018 में विराट ने पांच मैचों में करीब 600 रन बनाए थे।

बीबीसी के टेस्ट मैच स्पेशल पॉडकास्ट में वॉन ने कहा कि “वास्तव में भारत ने अच्छी गेंदबाजी की है लेकिन अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पाई है। विराट कोहली इससे बेहतर खिलाड़ी हैं। जब उन्होंने इंग्लैंड की परिस्थितियों में रन बनाए थे तब उन्हें पता था कि उनका ऑफ स्टंप कहां है लेकिन इस बार उनका ट्रिगर मूवमेंट ऑफ स्टंप पर होता है और विराट को पता नहीं है कि वो कहां खड़े हैं।”

विराट को फिर से अपने तकनीक पर काम करने की जरूरत है: माइकल वॉन

पूर्व इंग्लिश बल्लेबाज ने कहा कि विराट को फिर से अपनी तकनीक पर काम करने की जरूरत है। फिलहाल उनका सिर गलत स्थिति में गिर रहा है। कोहली फिलहाल ऑफ स्टंप के बाहर ज्यादा आउट हो रहे हैं। कोहली पहले टेस्ट की पहली पारी में 0 के स्कोर पर एंडरसन की गेंद पर विकेट के पीछे कैच आउट हुए थे जबकि दूसरे टेस्ट की पहली पारी पारी में 42 रन बनाकर स्लिप में कैच आउट हुए थे और दूसरी पारी में भी इसी तरह सैम करन की गेंद पर बटलर को कैच थमा बैठे थे।

वॉन ने आगे कहा कि “इस सीरीज में अब तक मुझे इस बात का आश्चर्य है कि क्या वो अपना ऑफ स्टंप खो चुके हैं। कोहली क्रीज पर काफी लंबा सफर तय कर रहे हैं और उनका सिर उनके साथ गिर रहा है। विराट को लगता है कि उसका ऑफ स्टंप चौथे स्टंप के आसपास है।”

माइकल वॉन ने आगे कहा कि विराट कोहली वही कर रहे हैं जो इंग्लैंड के गेंदबाज उनसे चाहते हैं। इंग्लैंड के गेंदबाज लगातार उन्हें विकेट के बाहर गेंद कर रहे हैं और कोहली वहीं बार-बार आउट हो रहे हैं। 

close whatsapp