इंग्लैंड का ये खिलाड़ी भी है अब जार्वो के आने से परेशान - क्रिकट्रैकर हिंदी

इंग्लैंड का ये खिलाड़ी भी है अब जार्वो के आने से परेशान

जार्वो ने सबकी नाक में किया दम

Jarvo. (Photo Source: Twitter)
Jarvo. (Photo Source: Twitter)

इंग्लैंड के क्रिकेट मैदानों पर जार्वो का आना आम सी बात हो गई है। भारत के साथ चल रही टेस्ट सीरीज में जार्वो एक बार फिर चौथे मैच के दूसरे दिन मैदान पर आ गया। वहीं, अब क्रिकेट फैन्स में भी इसे लेकर गुस्सा हैं, साथ ही वो मैदान की सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठा रहे हैं। इस बीच इंग्लैंड के बल्लेबाज ओली पोप ने भी अब जार्वो की एंट्री को लेकर सवाल खड़े किए हैं।

इंग्लैंड के बल्लेबाज ओली पोप जार्वो को लेकर क्या बोले?

भारत-इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन जार्वो ने मैदान पर एंट्र्री ली थी, जहां ये इस बार मैदान पर गेंदबाजी करने के इरादे से आया था। इस दौरान जार्वो ने इंग्लैंड टीम के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो को धक्का भी मार दिया था, जिसके बाद वो काफी गुस्से में दिखे थे। आपको बता दें कि जार्वो हमेशा मैदान पर टीम इंडिया की जर्सी पहन कर एंट्री लेता है और इसकी जर्सी का नंबर 69 होता है।

*पता नहीं कैसे जार्वो बार-बार पिच तक पहुंच जाता है- ओली पोप।
*जार्वो के आने के दौरान मैं अपने दायरे में ही था और इसका असर मुझपर नहीं हुआ- पोप।
*जार्वो के आने से मेरी बल्लेबाजी का तरीका नहीं बदला- पोप।
*’मेरा फोकस सिर्फ और सिर्फ खेल पर रहता है’।

ओली पोप ने कराई टीम की वापसी

टेस्ट मैच के दूसरे दिन पोप ने इंग्लैंड टीम की वापसी कराई थी जब एक वक्त टीम का स्कोर 5 विकेट पर 62 रन था। इसके बाद पोप ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को मजबूत स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया। पोप ने अपनी पारी में 81 रन बनाए जबकि वोक्स ने 50 रन की पारी खेली जिसकी बदौलत इंग्लैंड टीम ने अपनी पहली पारी में 290 रन बना लिए थे। वहीं, आज टीम इंडिया 43 रन के आगे खेलने उतरेगी।

close whatsapp