PAK v ENG: पहला दिन रहा इंग्लैंड के नाम, चार बल्लेबाजों ने जड़ा शानदार शतक - क्रिकट्रैकर हिंदी

PAK v ENG: पहला दिन रहा इंग्लैंड के नाम, चार बल्लेबाजों ने जड़ा शानदार शतक

रावलपिंडी में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।

England Cricket Team (Pic Source-Twitter)
England Cricket Team (Pic Source-Twitter)

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट मुकाबले का पहले दिन संपन्न हुआ। यह पूरा दिन इंग्लैंड के नाम रहा। बता दें, रावलपिंडी में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।

टीम के ओपनरों ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा। जहां एक तरफ बेन डकेट ने 110 गेंदों में 15 चौकों की मदद से 107 रन बनाए वहीं दूसरी ओर जैक क्रॉली ने 111 गेंदों में 21 चौकों की मदद से 122 गेंदों की धुआंधार पारी खेली। इन दोनों बल्लेबाजों ने किसी भी पाकिस्तानी गेंदबाज को नहीं बख्शा और सब पर कड़ा प्रहार किया।

बता दें, इंग्लैंड का पहला विकेट 233 रन पर गिरा था। दूसरा विकेट भी 235 रन पर गिर गया। जो रूट बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और मात्र 23 रन बनाकर आउट हो गए। 286 रन पर तीन विकेट गिरने के बाद हैरी ब्रूक और ओली पॉप के बीच चौथे विकेट के लिए 172 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई। जहां एक तरफ पोप ने 104 गेंदों में 14 चौकों की मदद से 108 रन बनाए वहीं दूसरी ओर ब्रूक ने 81 गेंदों में 14 चौके और दो छक्कों की मदद से 101* रन की पारी खेली। वो अभी भी क्रीज पर डटे हुए हैं।

सभी पाकिस्तानी गेंदबाज हुए फेल

बता दें, पहले दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 75 ओवर में 4 विकेट खोकर 506 रन बना लिए हैं। ब्रूक का साथ दे रहे हैं बेन स्टोक्स जिन्होंने अभी तक 15 गेंदों में छह चौके और एक छक्के की मदद से 34* रन बना लिए हैं। रावलपिंडी की पिच बल्लेबाजों के लिए काफी मददगार है और इसी वजह से इंग्लैंड दूसरे दिन और तेजी से रन बनाने को देखेंगी।

पाकिस्तानी गेंदबाजों की बात की जाए तो अभी तक जाहिद महमूद ने 23 ओवर में 160 रन देकर दो विकेट झटके हैं। मोहम्मद अली और हारिस राउफ ने 1-1 विकेट अपने नाम किया है। तमाम पाकिस्तानी खिलाड़ी खेल के दूसरे दिन इंग्लैंड के विकेट्स जल्द चटकाने को देखेंगे।

पहले टेस्ट मुकाबले के लिए यह रही दोनों टीमें:

इंग्लैंड:

ज़ैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप (विकेटकीपर), जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (c), विल जैक्स, लियाम लिविंगस्टोन, ओली रॉबिन्सन, जैक लीच, जिमी एंडरसन.

पाकिस्तान:

अब्दुल्लाह शफीक, इमाम-उल- हक, अजहर अली, बाबर आजम (कप्तान), साउद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, नसीम शाह, हारिस राउफ, मोहम्मद अली, जाहिद महमूद

 

close whatsapp