Asia Cup 2023: 'हमें बस भारत को हराना है'- IND vs BAN सुपर फोर मैच से पहले ही शाकिब अल हसन ने छेड़ दी जंग - क्रिकट्रैकर हिंदी

Asia Cup 2023: ‘हमें बस भारत को हराना है’- IND vs BAN सुपर फोर मैच से पहले ही शाकिब अल हसन ने छेड़ दी जंग

शाकिब अल हसन ने अपने बांग्लादेशी साथियों से भारत के खिलाफ अच्छे प्रदर्शन की गुहार लगाई।

Rohit Sharma and Shakib al Hasan. (Image Source: ACC)
Rohit Sharma and Shakib al Hasan. (Image Source: ACC)

भारत और बांग्लादेश के बीच जारी एशिया कप 2023 का आखिरी सुपर फोर मुकाबला 15 सितंबर को कोलंबो के आर प्रेमदास स्टेडियम में खेला जाएगा। आपको बता दें, टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ 41 रनों की जीत के साथ एशिया कप 2023 के फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है, वहीं दूसरी ओर, बांग्लादेश क्रिकेट टीम फाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है।

शाकिब अल हसन की टीम इस भारत बनाम बांग्लादेश सुपर फोर मैच में अपनी प्रतिष्ठा को बचाने के लिए मैदान में उतरेगी। इस बीच, इस बड़े मुकाबले से पहले बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान Shakib Al Hasan ने बड़ा बयान दिया है।

Shakib Al Hasan ने अपने बांग्लादेशी साथियों से अच्छे प्रदर्शन की गुहार लगाई

दिग्गज ऑलराउंडर ने कहा है कि उनकी टीम इस सुपर फोर मैच में भारत को हराने के बाद बांग्लादेश लौटाना चाहती है। अब इस टूर्नामेंट में उनका केवल एक उद्देश्य रह गया है कि वे भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ जीत के साथ बांग्लादेश लौटे और यही उनके लिए बहुत बड़ी बात होगी।

यहां पढ़िए: Asia Cup 2023: पांच खिलाड़ी जो अपने नाम कर सकते हैं प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवार्ड

Cricbuzz के अनुसार, शाकिब अल हसन ने मैच से पहले कहा, ‘टीम की सारी जिम्मेदारी केवल मेरे कंधे पर नहीं है, क्योंकि टीम के हर खिलाड़ी के पास कोई न कोई जिम्मेदारी होती है। मुझे पूरा यकीन है कि हर कोई प्लेयर अपने हिस्से की जिम्मेदारी पूरा करेगा और जब हर कोई अपना योगदान देने में सक्षम होगा, तभी हमारे पास अच्छा करने का मौका होगा, और हम मैच जीत पाएंगे।

‘भारत के खिलाफ जीत से हमारा काम चल जाएगा’

अगर हमारे सभी खिलाड़ी अपना-अपना योगदान देंगे और अच्छा खेलेंगे, तो हम निश्चित तौर पर भारत के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। हम सभी टीम के लिए योगदान देने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। अगर हम बांग्लादेश लौटने से पहले अपना आखिरी मैच जीत सकते हैं, तो हमारे लिए यह अच्छी बात होगी। हम इस मैच में जीत के अलावा कुछ भी नहीं चाहते हैं, भारत के खिलाफ जीत से हमारा काम चल जाएगा।’

बस एक काम करते ही दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज बन जाएंगे शुभमन गिल ICC ODI Ranking: सिराज ने 9वें से सीधा पहले पायदान पर मारी छलांग 5 बल्लेबाज जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे क्रिकेट में जड़े हैं सबसे ज्यादा शतक वर्ल्ड कप 2023 से पहले चोटिल हुए ये 10 खिलाड़ी, टीमों की बढ़ी टेंशन..! वनडे में भारत के लिए 6 विकेट हॉल लेने वाले धाकड़ गेंदबाज 5 भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने वनडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ निकाले हैं सबसे ज्यादा विकेट इंजीनियरिंग से सीधा क्रिकेट की दुनिया में टपक पड़े ये 5 खिलाड़ी 5 भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने वनडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाए हैं सबसे ज्यादा रन 2023 में वनडे में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट ODI में वापसी के लिए तैयार है अश्विन, पिछले 10 मैचों में ऐसा रहा है प्रदर्शन