Ashes 2023: दूसरे टेस्ट में जोश टंग की प्लेइंग XI में हुई एंट्री, ECB ने की टीम की घोषणा - क्रिकट्रैकर हिंदी

Ashes 2023: दूसरे टेस्ट में जोश टंग की प्लेइंग XI में हुई एंट्री, ECB ने की टीम की घोषणा

5 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज में इस समय ऑस्ट्रेलिया 1-0 से आगे है।

England Cricket (Pic Source-Twitter)
England Cricket (Pic Source-Twitter)

एशेज 2023 का पहला टेस्ट एजबेस्टन में खेला गया था जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 2 विकेट से करारी शिकस्त दी थी। इस मैच में इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने काफी निराशाजनक प्रदर्शन किया था और इसी वजह से टीम को इसमें हार का सामना करना पड़ा।

अब दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट 28 जून से शुरू हो रहा है जो लंदन के द लॉर्ड्स में खेला जाएगा। इस महत्वपूर्ण मुकाबले से पहले इंग्लैंड क्रिकेट ने दूसरे टेस्ट के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है। एशेज 2023 के दूसरे टेस्ट में युवा तेज गेंदबाज जोश टंग इंग्लैंड की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे।

बता दें, जोश टंग को मोईन अली की जगह इंग्लैंड की दूसरे टेस्ट की प्लेइंग XI में शामिल किया गया है। जोश टंग ने हाल ही में आयरलैंड के खिलाफ खेले गए एकमात्र टेस्ट मुकाबले में अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था। उन्होंने दूसरी पारी में 5 विकेट झटके थे जिसकी वजह से इंग्लैंड ने आयरलैंड को 10 विकेट से मात दी। जोश टंग के प्रदर्शन से कई लोग काफी खुश थे।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मुकाबले के लिए यह रही इंग्लैंड की प्लेइंग XI:

बेन डकेट, जैक क्रॉली, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जोनाथन बेयरस्टो, स्टुअर्ट ब्रॉड, ओली रॉबिन्सन, जोश टंग, जेम्स एंडरसन

टीम की कप्तानी दूसरे टेस्ट में भी बेन स्टोक्स करते हुए नजर आएंगे। मोईन अली का प्रदर्शन पहले टेस्ट में इतना अच्छा नहीं रहा था और इसी वजह से उन्हें दूसरे टेस्ट की प्लेइंग XI से बाहर कर दिया गया है। 5 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज में इस समय ऑस्ट्रेलिया 1-0 से आगे है।

पहले टेस्ट की बात की जाए तो ऑस्ट्रेलिया की ओर से कप्तान पैट कमिंस और उस्मान ख्वाजा ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। दोनों ही टीमें इस दूसरे टेस्ट को अपने नाम जरूर करना चाहेगी। ऐसा इसलिए भी क्योंकि जहां एक तरफ ऑस्ट्रेलिया 2-0 की बढ़त बनाने को देखेंगे वहीं इंग्लैंड 1-1 की बराबरी करना चाहेगी।

close whatsapp