लीड्स टेस्ट मैच के दूसरे दिन इस वजह से इंग्लैंड के खिलाड़ी बांह में काली पट्टी बांधकर उतरेंगे खेलने - क्रिकट्रैकर हिंदी

लीड्स टेस्ट मैच के दूसरे दिन इस वजह से इंग्लैंड के खिलाड़ी बांह में काली पट्टी बांधकर उतरेंगे खेलने

टेड डेक्स्टर ने इंग्लैंड के लिए 62 टेस्ट मैच खेले जिसमें से 30 में वह बतौर कप्तान टीम के लिए खेले थे।

England Cricket Team (Photo by PAUL ELLIS/Getty Images)
England Cricket Team (Photo by PAUL ELLIS/Getty Images)

इंग्लैंड बनाम भारत के बीच लीड्स के मैदान में खेला जा सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच का दूसरा दिन दोनों टीमों के नजरिए से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। जहां इंग्लैंड की टीम की कोशिश दूसरे दिन अपनी पहली पारी की बढ़त को बढ़ाने पर होगी तो वहीं भारतीय टीम विकेट हासिल करने की कोशिश करेगी। लेकिन दूसरे दिन के खेल में इंग्लैंड टीम के खिलाड़ी मैदान में काली पट्टी अपनी बांह में बांधकर खेलने उतरेंगे।

दरअसल इंग्लैंड टेस्ट टीम के पूर्व कप्तान टेड डेक्स्टर का 86 साल की उम्र में निधन हो गया है। उन्होंने इंग्लैंड के लिए 60 टेस्ट मुकाबले खेलते हुए 30 में कप्तानी भी की है। टेड डेक्स्टर अपने समय के बेहद आक्रामक बल्लेबाजों में से एक माने जाते थे और उन्होंने साल 1958 में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी। जिसके बाद बाद साल 1968 में टेड ने अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ खेला था।

कुछ ऐसा रहा था टेड का अंतरराष्ट्रीय करियर

टेड डेक्स्टर के अंतरराष्ट्रीय करियर पर एक नजर डाली जाए तो उन्होंने 62 टेस्ट मैचों में 4502 रन 47.89 के शानदार औसत के साथ बनाए हैं। इसमें 9 शतक और 27 अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं। इसके अलावा गेंदबाजी में भी टेड ने कमाल दिखाते हुए 66 विकेट हासिल किए हैं। उन्हें इसी साल जून महीने में ICC हॉल ऑफ फेम में भी शामिल किया गया था। इसके अलावा टेड इंग्लैंड के ऐसे 5 खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिनके नाम लगातार 5 पारियों में अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद साल 1989 से 1983 तक टेड ने इंग्लैंड चयन समिति बोर्ड के चेयरमैन के तौर पर भी काम किया। वहीं मौजूदा ICC टेस्ट रैंकिंग को निर्धारित करने का फार्मूला टेड ने ही बनाया था, जिसके आधार पर आज भी ICC रैंकिग को जारी करता है।

उनके निधन की जानकारी मैरिलबोन क्रिकेट क्लब ने ट्वीट के जरिए दी जिसमें उन्होंने लिखा कि, ‘MCC को यह बताते हुए काफी दुख हो रहा है कि हमारे क्लब के पूर्व प्रेसीडेंट एडवर्ड डेक्टस्टर अब हमारे बीच में नहीं रहे हैं।’

यहां पर देखिए MCC के उस ट्वीट को:

close whatsapp