बुमराह को लेकर जोस बटलर ने किया ऐसा खुलासा, आपका भी मुंह खुला का खुला रह जाएगा - क्रिकट्रैकर हिंदी

बुमराह को लेकर जोस बटलर ने किया ऐसा खुलासा, आपका भी मुंह खुला का खुला रह जाएगा

जसप्रीत बुमराह और जोस बटलर के प्लेयर बैटल को हमेशा बुमराह ने ही जीता है। 

Jos Buttler and Jasprit Bumrah (Image Source- Twitter)
Jos Buttler and Jasprit Bumrah (Image Source- Twitter)

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के वर्तमान लिमिटेड ओवर के कप्तान और अपनी कप्तानी में इंग्लैंड को टी-20 विश्व कप 2022 जिताने वाले दिग्गज बल्लेबाज जोस बटलर को क्रिकेट की दुनिया के एक बहुत ही घातक बल्लेबाज माना जाता है। जो अपनी तातबतोड़ बल्लेबाजी से किसी भी गेंदबाजी क्रम की धज्जियां बिखेर सकते हैं।

लेकिन इस दिग्गज बल्लेबाज को भी एक गेंदबाज का सामना करने में बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। साथ ही ये गेंदबाज ना ही इंग्लैंड क्रिकेट टीम के जोफ्रा आर्चर हैं और ना ही पाकिस्तान क्रिकेट टीम के शाहीन शाह अफरीदी।

इस भारतीय गेंदबाज को बटलर ने बताया सबसे घातक

बता दें कि ईएसपीएन क्रिकइंफो को दिए एक इंटरव्यू में जोस बटलर ने बड़ा बयान दिया है। जब उनसे एक चर्चा के दौरान दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाज का सामना करने के बारे में पूछा गया तो बटलर ने भारतीय गेंदबाज और याॅर्कर स्पेशलिस्ट जसप्रीत बुमराह का नाम लिया है। बता दें कि इंटरनेशनल क्रिकेट में बुमराह बटलर का पांच बार विकेट ले चुके हैं।

बता दें कि आईपीएल में बुमराह और बटलर मुंबई इंडियंस के लिए एक साथ क्रिकेट खेल चुके हैं। तो वहीं अब जोस बटलर राजस्थान राॅयल्स की ओर से खेलते हुए नजर आते हैं। साथ ही आपको बटलर के बारे में बताएं तो वह इस समय साउथ अफ्रीका टी-20 लीग में पार्ल राॅयल्स की ओर से खेलते हुए नजर आ रहे हैं।

दूसरी तरफ जसप्रीत बुमराह इस समय बैक स्ट्रेन की समस्या से जूझ रहे हैं और नेशनल क्रिकेट एकेडमी बैंगलोर में रिकवर कर रहे हैं। बता दें कि बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच से पहले टीम इंडिया से जुड़ सकते हैं।

close whatsapp