20 साल बाद Zimbabwe करेगा England का दौरा, दोनों टीमों के बीच खेला जाएगा चार दिवसीय टेस्ट मैच - क्रिकट्रैकर हिंदी

20 साल बाद Zimbabwe करेगा England का दौरा, दोनों टीमों के बीच खेला जाएगा चार दिवसीय टेस्ट मैच

लंबे समय बाद जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम (Zimbabwe Cricket Team) इंग्लैंड का दौरा करने वाली है।

England Cricket Team (Image Credit- Twitter)
England Cricket Team (Image Credit- Twitter)

लंबे समय बाद जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम (Zimbabwe Cricket Team) इंग्लैंड का दौरा करने वाली है। दरअसल, साल 2003 के बाद पहली बार जिम्बाब्वे की टीम चार दिवसीय टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड जाएगी। बता दें कि दोनों देशों के बीच यह मैच साल 2025 में खेला जाएगा, जो 28 मई से होगा।

हालांकि, टेस्ट मैच का वेन्यू फिलहाल तय नहीं किया गया है। इस बात की जानकारी जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड ने दी है। आखिरी बार जब जिम्बाब्वे की टीम ने इंग्लैंड का दौरा किया था, तब इस टीम को दो टेस्ट मैचों की सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था। दोनों ही टेस्ट मैचों में इंग्लैंड की टीम ने बड़े अंतर से जीत दर्ज की थी।

वहीं जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड के मैनेजिंग डायरेक्टर गिवमोर माकोनी को लगता है कि उनके खिलाड़ियों को अंग्रेजी परिस्थितियों में खेलने से बहुत फायदा होगा। उन्होंने कहा कि, इंग्लैंड जैसी टॉप टीम के खिलाफ टेस्ट मैच खेलने का अनुभव हमारे खिलाड़ियों की वर्तमान पीढ़ी के लिए बहुत बड़ा होने वाला है।

यह जिम्बाब्वे में क्रिकेट से जुड़े सभी लोगों के लिए एक ऐतिहासिक दौरा होगा- गिवमोर माकोनी 

गिवमोर माकोनी ने कहा, यह ऐसे समय में होने जा रहा है जब हमारा खेल अच्छी तरह से ऊपर की ओर बढ़ रहा है। यह जिम्बाब्वे में क्रिकेट से जुड़े सभी लोगों के लिए एक ऐतिहासिक दौरा होगा और हम रोमांचक मुकाबले होने की उम्मीद कर रहे हैं। वहीं इस बीच ईसीबी (England Cricket Board) के chief executive officer रिचर्ड गोल्ड ने कहा कि, हम दो दशक के बाद जिम्बाब्वे की मेजबानी करेंगे और इसे लेकर हमें काफी खुशी है।

गोल्ड ने कहा कि, दरअसल जिम्बाब्वे ने वर्ल्ड क्लास खिलाड़ी और कोच दिए हैं, उनका क्रिकेटिंग इतिहास काफी गौरवपूर्ण भी रहा है। हम टेस्ट क्रिकेट को विकसित करने में भी मदद करना चाहते हैं और अधिक देशों में खेलने के अवसर ढूंढना चाहते हैं जहां हम कर सकते हैं। वहीं इंग्लैंड जनवरी 2024 में रेड-बॉल क्रिकेट खेलेगा, जब बेन स्टोक्स एंड कंपनी पांच टेस्ट के लिए भारत का दौरा करेगा।

यहां पढ़ें: The Hundred Women में शतक जड़ने के बाद Tammy Beaumont का बड़ा बयान, कहा- यह ऐसा कुछ नहीं है जो…

close whatsapp