The Hundred Women में शतक जड़ने के बाद Tammy Beaumont का बड़ा बयान, कहा- यह ऐसा कुछ नहीं है जो… - क्रिकट्रैकर हिंदी

The Hundred Women में शतक जड़ने के बाद Tammy Beaumont का बड़ा बयान, कहा- यह ऐसा कुछ नहीं है जो…

Tammy Beaumont the hundred league में शतक जड़ने वालीं पहली महिला खिलाड़ी बन गई हैं।

Tammy Beaumont (Photo Source: Twitter)
Tammy Beaumont (Photo Source: Twitter)

इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम (England Women Cricket Team) की खिलाड़ी टैमी ब्यूमोंट (Tammy Beaumont) ने द हंड्रेड लीग (the hundred league) में इतिहास रच दिया है। इस लीग में वह शतक जड़ने वाली पहली महिला खिलाड़ी बन गई हैं। बता दें कि टैमी ब्यूमोंट ने ट्रेंट रॉकेट्स के खिलाफ खेलते हुए यह रिकॉर्ड अपने नाम किया।

उन्होंने 61 गेंदों में 20 चौके और 2 छक्कों की मदद से 118 रनों की शानदार पारी खेली और अपनी टीम वेल्श फायर को मजबूत स्थिति में भी पहुंचाया। उनकी इस शानदार पारी के कारण ही वेल्श फायर यह मुकाबला जीतने में कामयाब रहा। वहीं मैच खत्म होने के बाद अपनी इस पारी पर टैमी ब्यूमोंट ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है।

मैने ऐसा बिल्कुल भी नहीं सोचा था कि मैं ऐसा करूंगी- टैमी ब्यूमोंट

टैमी का कहना है कि, उन्होंने बिल्कुल नहीं सोचा था कि वह ऐसा प्रदर्शन करेंगी। Dai Sports से बातचीत करते हुए टैमी ब्यूमोंट ने कहा कि, मैने ऐसा बिल्कुल भी नहीं सोचा था कि मैं ऐसा करूंगी, खासकर इस सीजन में। मैं 50 से आगे नहीं बढ़ पाई हूं, 100 की तो बात ही छोड़िए।

दरअसल, जॉन लुईस के मार्गदर्शन में ब्यूमोंट ने एक खिलाड़ी के तौर पर महत्वपूर्ण सुधार किया है। वहीं Tammy Beaumont का कहना है कि, हंड्रेड के दो सीज़न में यहां पुरुष और महिला क्रिकेट टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था, इसलिए हम वास्तव में वेल्स में फैंस को निराश नहीं करना चाहते।

फिलहाल इंग्लैंड में द हंड्रेड लीग का तीसरा सीजन खेला जा रहा है। मुकाबले की बात करें तो वेल्श फायर और ट्रेंट रॉकेट्स टीमों के बीच यह मैच खेला गया, जिसमें टैमी ब्यूमोंट ने अपनी टीम वेल्श फायर को शानदार जीत दिलाई। उन्होंने ना सिर्फ क्रिकेट इतिहास में अपना नाम दर्ज कराया है, बल्कि क्रिकेट प्रशंसकों और एक्सपर्ट्स से भी उन्हें काफी सराहना मिली है।

यहां पढ़ें: महेंद्र सिंह धोनी के 7 ‘Savage Replies’

close whatsapp