डेनियल व्याट को एबी डी विलियर्स के कैच पर नहीं हो रहा विश्वास
अद्यतन - May 18, 2018 2:34 pm

रॉयल चेलेंजर्स बेंगलौर ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ कल अपने होम ग्राउंड पर 14 रनों की शानदार जीत दर्ज़ करके प्लेऑफ में अपने पहुँचने की उम्मीदों को बरकरार रखा हुआ है. इस मैच में आरसीबी की टीम को पहले बल्लेबाज़ी का मौका मिला जिसके बाद एबी डी विलियर्स की एकबार फिर से आक्रामक पारी की वजह से टीम ने पहले इस इस मैच में 200 से अधिक का स्कोर बनाया उसके बाद डी विलियर्स ने इस में एलेक्स हेल्स का डीप मिडविकेट के पास हवा में उछलते हुए शानदार कैच पकड़ा जिसने इस मैच में आरसीबी को वापसी का मौका दिया.
हेल्स इस मैच में काफी अच्छी बल्लेबाज़ी कर रहे थे जिस समय सनराइजर्स हैदराबाद की आरसीबी के स्कोर का पीछा करते समय शिखर धवन का विकेट खो चुकी थी तो हेल्स ने ही टीम की स्कोर गति को बनाएं रखने का काम किया था जिससे टीम मैच में अधिक पीछे ना हो सके लेकिन पारी के 8 वें ओवर की अकहिरी गेंद जो मोईन अली ने फेकीं थी उस पर हेल्स ने डीप मिडविकेट के उपर से गेंद को छक्के के लिए मार दिया लेकिन इसके वहां पर फील्डिंग कर रहे एबी डी विलियर्स ने हवा में उछलते हुए गेंद को लपक लिया और हेल्स 24 गेंद में 37 रन बनाकर आउट हो गयें.
मैदान में देखा सुपरमैन को
डी विलियर्स की इस शानदार फील्डिंग को देखने के बाद हर कोई दातों तले ऊँगली को द्बाकार बैठ गया क्योंकिं सभी को ऐसा लगा कि उन्होंने मैच के दौरान सुपरमैन को देखा और विराट ने भी इस मैच के खत्म होने के डी विलियर्स के इस कैच की बढाई करने से खुद को रोक नहीं सके जिसमें उन्होंने ट्विट कर लिखा कि “उन्होंने आज मैदान में स्पाईडरमैन को देखा.”
विश्वास नहीं हो रहा इस तरह देखकर
आईपीएल को पूरे विश्व में हर कोई फालो कारता है जिसकी वजह से यह क्रिकेट जगत की सबसे बड़ी लीग है. इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की सदस्य डेनियल व्याट भी आरसीबी और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच इस मैच को देख रही थी जिसके बाद उन्हें डी विलियर्स की इस तरह की शानदार फील्डिंग पर विश्वास ही नहीं हुआ और उन्होंने इस अनरियल सीन बता दिया.
यहाँ पर देखिये उस ट्विट को
Unreal scenes
— Danielle Wyatt (@Danni_Wyatt) May 17, 2018