टी-20 वर्ल्ड कप 2022: इंग्लैंड की अपने पड़ोसी आयरलैंड के खिलाफ चौंकाने वाली हार को लेकर असगर अफगान ने दिया बड़ा बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

टी-20 वर्ल्ड कप 2022: इंग्लैंड की अपने पड़ोसी आयरलैंड के खिलाफ चौंकाने वाली हार को लेकर असगर अफगान ने दिया बड़ा बयान

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के ग्रपु एक की छह टीमों में से पांच टीमें अब दो-दो अंकों के साथ बराबरी पर हैं।

England v Ireland and Asghar Afghan (Image Source: Getty Images)
England v Ireland and Asghar Afghan (Image Source: Getty Images)

अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान असगर अफगान ने कहा कि इंग्लैंड 26 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में जारी आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के 20वें मैच में आयरलैंड के खिलाफ अपनी चौंकाने वाली 5 रनों की हार के बाद खुद को निम्न और आहत महसूस कर रहा होगा।

एमसीजी में बारिश से प्रभावित मैच में इंग्लैंड के खिलाफ आयरलैंड की अविश्वसनीय जीत ने आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर 12 ग्रुप एक की टीमों के लिए अगले चरण में जाने में के लिए मौका दिया है। इस इंग्लैंड बनाम आयरलैंड सुपर 12 मैच के बाद 28 अक्टूबर को एमसीजी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला जाने वाला मैच जोस बटलर और उनकी टीम के लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है, क्योंकि ग्रपु एक की छह टीमों में से पांच टीमें अब दो-दो अंकों के साथ बराबरी पर हैं।

अपने पड़ोसी आयरलैंड से हारने के कारण इंग्लैंड को यह हार और भी ज्यादा आहत करेगी: असगर अफगान

इस बीच, अब ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड दोनों टीमों को टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए 28 अक्टूबर को महत्वपूर्ण दो अंक हासिल करने होंगे, और पूर्व अफगानी कप्तान का मानना है कि आयरलैंड के खिलाफ हार के बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम का मनोबल गिर गया होगा।

असगर अफगान ने क्रिकट्रैकर के ‘बैटब्रिक्स7 प्रेजेंट्स रन की रणनीति’ शो पर कहा: “इसमें कोई शक नहीं है कि इंग्लैंड इस मैच के परिणाम से काफी परेशान होगा। अगर इंग्लैंड क्रिकेट टीम की गेंदबाजी और बल्लेबाजी क्षमता पर गौर करे, तो वे इस साल टी-20 वर्ल्ड कप में सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक हैं।

यह हार उन्हें और भी ज्यादा दुख देगी, आहत करेगी, क्योंकि वे अपने पड़ोसी आयरलैंड से हारे है। मुझे लगता है कि इस हार के बाद इंग्लैंड का मनोबल गिर गया होगा, क्योंकि उनके पास आयरलैंड को हराकर अंक तालिका में अपनी स्थिति मजबूत करने का मौका था, और वे इस मौके को गंवा चुके हैं। अब इंग्लैंड को सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए अपने बाकी शेष सभी मैच जीतने होंगे।”

close whatsapp