दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के जरिए जोफ्रा आर्चर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में करना चाहते हैं वापसी - क्रिकट्रैकर हिंदी

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के जरिए जोफ्रा आर्चर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में करना चाहते हैं वापसी

जोफ्रा आर्चर की वापसी से इंग्लैंड टीम भी काफी खुश है और साथ ही साथ SA-20 में केपटाउन इंडियंस और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में मुंबई इंडियंस भी।

Jofra Archer (Pic Source-Twitter)
Jofra Archer (Pic Source-Twitter)

कोहनी की चोट के कारण 1 साल से ज्यादा लंबे समय से क्रिकेट से बाहर रहे इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर अब अपनी वापसी के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। बता दें, 27 जनवरी से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू हो रही तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज में इस तेज गेंदबाज को भी 14 सदस्यीय दल में शामिल किया गया है।

जोफ्रा आर्चर की वापसी से इंग्लैंड टीम भी काफी खुश है और साथ ही साथ SA-20 में केपटाउन इंडियंस और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में मुंबई इंडियंस भी। काफी मुश्किल साल के खत्म होने के बाद आर्चर ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक बेहतरीन ट्वीट किया कि, ‘2022 आपका शुक्रिया, 2023 मैं आपके लिए तैयार हूं।’ उन्होंने इस ट्वीट के जरिए 2023 का स्वागत किया।

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में जोफ्रा आर्चर मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे

बता दें, जोफ्रा आर्चर की चोट को लेकर बड़ा अपडेट IPL 2023 के मिनी ऑक्शन से ठीक 1 दिन पहले आया। मुंबई फ्रेंचाइजी ने इस शानदार तेज गेंदबाज को 2022 के मेगा ऑक्शन में 8 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया था।

चोटिल होने की वजह से तेज गेंदबाज पिछला सत्र नहीं खेल पाए थे और इसी वजह से टीम को भी काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा था। मुंबई इंडियंस (MI) पिछले सत्र की अंक तालिका में सबसे नीचे स्थान पर रही थी। हालांकि अब आगामी सत्र में मुंबई फ्रेंचाइजी यही दुआ कर रही होगी कि जसप्रीत बुमराह और जोफ्रा आर्चर विरोधी टीम के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए उनकी टीम को एक और ट्रॉफी जिताए।

दक्षिण अफ्रीका सीरीज की बात की जाए तो इन दोनों टीमों के बीच तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज की वजह से दोनों टीमों को अपने दल के बेहतरीन खिलाड़ियों के बारे में पता चलेगा और इन्हीं खिलाड़ियों में से वो ICC वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए अपनी टीम चुन सकते हैं।

close whatsapp