ODI World Cup: जब बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने इस टूर्नामेंट में रचा इतिहास - क्रिकट्रैकर हिंदी

ODI World Cup: जब बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने इस टूर्नामेंट में रचा इतिहास

अभी तक वनडे वर्ल्ड कप में बल्लेबाजों ने ऐसी कई शानदार पारी खेली है जिसकी कई लोगों ने जमकर प्रशंसा की है।

PORT OF SPAIN, TRINIDAD AND TOBAGO – AUGUST 14: Chris Gayle of the West Indies salutes the crowd as he walks off the field out for 72 during the third MyTeam11 ODI between the West Indies and India at the Queen’s Park Oval on August 14, 2019 in Port of Spain, Trinidad And Tobago. (Photo by Ashley Allen/Getty Images)

वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से भारत में हो रही है और तमाम लोग इस बेहतरीन टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सभी टीमें भी इस टूर्नामेंट को जीतने के लिए जमकर अभ्यास कर रही हैं।

बता दें, अभी तक वनडे वर्ल्ड कप में बल्लेबाजों ने ऐसी कई शानदार पारी खेली है जिसकी कई लोगों ने जमकर प्रशंसा की है। यही नहीं गेंदबाजों ने भी इस टूर्नामेंट में अपनी टीम की ओर से बेहतरीन गेंदबाजी की है।

टॉप 5 वर्ल्ड कप पारी:

मार्टिन गुप्टिल (न्यूजीलैंड बनाम वेस्टइंडीज 2015)- 163 गेंदों में 237* रन

Martin Guptill
Martin Guptill. (Photo by Kai Schwoerer/Getty Images)

मार्टिन गुप्टिल ने वर्ल्ड कप के सारे रिकॉर्ड को तोड़ दिया था जब उन्होंने 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ दोहरा शतक जड़ा। वो न्यूजीलैंड के पहले बल्लेबाज थे जिन्होंने वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 200 रन बनाए। उन्होंने इस मैच में 237 रनों की नाबाद विस्फोटक पारी खेली जिसकी वजह से न्यूजीलैंड ने इस मैच को 143 रनों से जीता।

क्रिस गेल (वेस्टइंडीज बनाम जिंबॉब्वे)- 147 गेंदों में 215 रन

PORT OF SPAIN, TRINIDAD AND TOBAGO – AUGUST 14: Chris Gayle of the West Indies salutes the crowd as he walks off the field out for 72 during the third MyTeam11 ODI between the West Indies and India at the Queen’s Park Oval on August 14, 2019 in Port of Spain, Trinidad And Tobago. (Photo by Ashley Allen/Getty Images)

क्रिस गेल को दुनिया के विस्फोटक बल्लेबाजों में गिना जाता है। उन्होंने जिंबॉब्वे के खिलाफ दोहरा शतक जड़ा था। यही नहीं क्रिस गेल ने मार्लन सैमुअल्स के साथ 372 रनों की रिकॉर्डतोड़ साझेदारी की थी। क्रिस गेल ने 215 रनों की पारी के दौरान 10 चौके और 16 छक्के जड़े थे।

गैरी कर्स्टन (दक्षिण अफ्रीका बनाम संयुक्त अरब अमीरात, 1996)- 159 गेंदों में 188* रन

Gary Kirsten
Gary Kirsten. (Photo Source: Getty Images)

गैरी कर्स्टन ने वनडे वर्ल्ड कप 1996 में संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ 188 रनों की नाबाद पारी खेली थी। उन्होंने अपनी इस पारी में 13 चौके और चार छक्के जड़े थे।

सौरव गांगुली (भारत बनाम श्रीलंका, 1999)- 158 गेंदों में 183 रन

Sourav Ganguly
Sourav Ganguly. (Photo by Hamish Blair/Getty Images)

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने 1999 में श्रीलंका के खिलाफ 183 रनों की अविश्वसनीय पारी खेली थी। यही नहीं इस मैच में उन्होंने राहुल द्रविड़ के साथ 318 रनों की साझेदारी भी की थी। यह उनका वनडे में सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी था।

सर विवियन रिचर्ड्स (वेस्टइंडीज बनाम श्रीलंका 1987)- 125 गेंदों में 181 रन

Vivian Richards
Vivian Richards. (Photo by Patrick Eagar/Popperfoto via Getty Images)

सर विवियन रिचर्ड्स ने 1987 में श्रीलंका के खिलाफ कराची के कराची नेशनल स्टेडियम में 125 गेंदों में 181 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। उनकी इस पारी की तमाम लोगों ने जमकर प्रशंसा भी की थी।

Page 1 / 2
Next

close whatsapp