MS Dhoni

चेन्नई सुपर किंग्स के इस फैन ने CSK के सभी मैचों को सर्कस की तरह बताया, वीडियो देख आप भी रह जाएंगे दंग

आईपीएल 2024 के दौरान एमएस धोनी का क्रेज देखने लायक रहा

MS Dhoni (Image Credit- Twitter X)
MS Dhoni (Image Credit- Twitter X)

एमएस धोनी (MS Dhoni) की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने पांच बार आईपीएल खिताब जीता है, लेकिन इस सीजन उन्होंने रुतुराज गायकवाड़ को टीम की कप्तानी सौंप दी। गायकवाड़ के नेतृत्व में CSK ने आईपीएल 2024 में मिला-जुला प्रदर्शन किया, लेकिन टीम प्लेऑफ में जगह बनाने से चूक गई।

हालांकि, पूरे टूर्नामेंट के दौरान एमएस धोनी का क्रेज अपनी चरमसीमा पर था। CSK के हर मैच में भारी तादाद में चेन्नई के फैन्स पहुंच रहे थे और वे धोनी की एक झलक पाने के लिए बेताब रहते थे। धोनी की बल्लेबाजी देखने के लिए वे CSK बल्लेबाज के आउट होने का इंतजार करते थे।

अब इस बीच एक फैन का वीडियो सामने आया है, जिसने सीएसके फैन्स के लिए बड़ी कड़वी बात बोल दी है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें फैन दावा कर रहा है कि उसके मन में धोनी के लिए बहुत सम्मान है, लेकिन वह इस तरह के व्यवहार का समर्थन नहीं कर सकता है।

वायरल वीडियो में फैन कहता है कि, मुझे बहुत खेद है, लेकिन सीएसके के सभी मैच सर्कस की तरह रहे हैं। मैं धोनी का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं। वह अद्भुत और महान खिलाड़ी हैं। लेकिन फैन्स इसे खराब कर रहे हैं। मैं क्रिकेट को इन्जॉय नहीं कर पा रहा था। लेकिन अभी मैंने फेसबुक और इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है, ‘धोनी सर्कस के बिना एमए चिदंबरम में आईपीएल मैच का आनंद लिया।’

यहां देखें फैन का वो वीडियो

वहीं इकाना स्टेडियम में एमएस धोनी के क्रेज को देखकर जस्टिन लैंगर भी हैरान रह गए थे। उन्होंने कहा कि और ईमानदारी से कहूं तो, वहां 48000 एमएस धोनी नंबर सात शर्ट रहे होंगे। मुझे इस पर विश्वास नहीं हुआ, और फिर हम सीएसके गए वहां वे 100 प्रतिशत थे। यह अविश्वसनीय है।

close whatsapp