ग्रीम स्मिथ ने सूर्यकुमार यादव को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- वह बल्लेबाजी करते हैं तो ऐसा लगता है मानो.... - क्रिकट्रैकर हिंदी

ग्रीम स्मिथ ने सूर्यकुमार यादव को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- वह बल्लेबाजी करते हैं तो ऐसा लगता है मानो….

सूर्यकुमार यादव हाल में ही खत्म हुए टी-20 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे।

Graeme Smith and Suryakumar Yadav (Image Credit- Twitter)
Graeme Smith and Suryakumar Yadav (Image Credit- Twitter)

भारतीय क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने जबसे डेब्यू किया है तबसे वह अपने खेल को निखारते हुए नजर आ रहे है, खासकर क्रिकेट के सबसे छोटे फाॅर्मेट में। साथ ही बता दें वह टी-20 क्रिकेट में इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।

वहीं सूर्यकुमार यादव हाल में ही खत्म हुए टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में से एक थे और जब वह बल्लेबाजी करते हैं तो दर्शक उन्हें देखना पसंद करते हैं। लेकिन इसी बीच साउथ अफ्रीका टीम के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ ने सूर्यकुमार यादव की एबी डिविलियर्स से तुलना करते हुए बड़ा बयान दिया है।

सूर्या भाऊ के मुरीद हुए ग्रीम स्मिथ

बता दें कि SA20 लीग के भारत में हुए एक कार्यक्रम में ग्रीम स्मिथ ने सूर्यकुमार यादव को लेकर स्पोर्ट्स टुडे के हवाले से बड़ा बयान दिया है। स्मिथ ने कहा, मैंने सूर्यकुमार यादव को आईपीएल में खेलते हुए देखा है और मुझे कमेंट्री करते हुए उन्हें बल्लेबाजी करते देखने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।

आप उसे हर साल बढ़ते हुए देखें। आप उसके टैलेंट को देख सकते हैं और यह एक तरीके से एबी डिविलियर्स को देखने जैसा है। वह सोच सकता है और उसमें सही शाॅट को सही समय पर खेलने की काबिलयत है।

स्मिथ ने आगे कहा, क्रिकेट में सूर्या जैसे खिलाड़ी का आना शानदार है। वह मैच के दौरान मैदान पर उत्साह लाता है और हर कोई उस जैसे खिलाड़ी को देखने के लिए अपने टीवी चालू कर देते हैं। यह काफी रोमांचक है और यह भारतीय क्रिकेट के लिए शानदार है।

बता दें कि सूर्यकुमार यादव इस समय टी-20 क्रिकेट में 890 रेटिंग पाॅइंट के साथ नंबर वन बैट्समैन बने हुए है। बता दें कि अब सूर्यकुमार यादव 4 दिसंबर से शुरू हो रही बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे। भारत और बांग्लादेश के बीच पहला वनडे मैच शेर ए बांग्ला स्टेडियम ढाका में खेला जाएगा।

close whatsapp