Royal Challengers Bengaluru

‘पूरा स्टाफ विदेशियों से भरा पड़ा है’, RCB के खराब प्रदर्शन पर वीरेंद्र सहवाग ने लगाई क्लास

सनराइजर्स हैदराबाद ने आरसीबी को 25 रनों से हराया

Royal Challengers Bengaluru (Image Credit- Twitter X)
Royal Challengers Bengaluru (Image Credit- Twitter X)

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए अब तक का आईपीएल 2024 सीजन निराशाजनक रहा है। उन्हें खेले गए सात मैचों में एकमात्र जीत मिली है। सनराइजर्स हैदराबाद ने 15 अप्रैल को आरसीबी के खिलाफ आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाया और 25 रनों से जीत दर्ज की।

अब प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए आरसीबी को न केवल हर मैच जीतना होगा, बल्कि उन्हें दूसरों टीमों के परिणाम पर भी निर्भर रहना होगा। वहीं क्रिकबज पर आरसीबी के मौजूदा अभियान की संभावित खामियों और कमियों पर बोलते हुए सहवाग ने कहा कि उनके पास भारतीय स्टाफ हैं ही नहीं।

आपका पूरा स्टाफ विदेशियों से भरा है, यह एक मुद्दा है- वीरेंद्र सहवाग

वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि, अगर आपके पास 12-15 भारतीय खिलाड़ी हैं, केवल 10 विदेशी हैं और आपका पूरा स्टाफ विदेशियों से भरा है, तो यह एक मुद्दा है। उनमें से केवल कुछ ही अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी हैं, बाकी सभी भारतीय हैं और उनमें से आधे अंग्रेजी भी नहीं समझते हैं तो आप उन्हें कैसे प्रेरित करेंगे?

सहवाग ने कहा, कौन उनके साथ वक्त बिताता है? कौन उनसे बात करता है? मुझे एक भी भारतीय स्टाफ सदस्य नहीं दिख रहा है, कम से कम कोई तो होना चाहिए जिस पर खिलाड़ी भरोसा कर सकें।

उसी शो में मौजूद मनोज तिवारी ने शुरू से ही फ्रेंचाइजी की खामियों की ओर इशारा किया है। उनको आरसीबी के चार सबसे महंगे खिलाड़ियों (ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद सिराज) को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बेंच पर बैठाना भी रास नहीं आया।

आरसीबी की बल्लेबाजी की बात करें तो विराट कोहली, दिनेश कार्तिक को छोड़कर अन्य बल्लेबाज लगातार रन बनाने में नाकाम रहे हैं। वहीं गेंदबाजी की स्थिति काफी दयनीय है। आईपीएल 2024 में सबसे अधिक विकेट लेने वालों की टॉप 10 की लिस्ट में आरसीबी का कोई गेंदबाज शामिल नहीं है।

close whatsapp