प्रोफेशनल क्रिकेटर्स एसोसिएशन (PCA) ने इयोन मोर्गन को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी - क्रिकट्रैकर हिंदी

प्रोफेशनल क्रिकेटर्स एसोसिएशन (PCA) ने इयोन मोर्गन को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

इयोन मोर्गन ने साल 2022 में खेल के सभी प्रारूपों से संन्यास लिया था।

Eoin Morgan. (Image Source: Getty Images)
Eoin Morgan. (Image Source: Getty Images)

इंग्लैंड के 2019 वर्ल्ड कप विजेता कप्तान इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) को प्रोफेशनल क्रिकेटर्स एसोसिएशन (PCA) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। 37 वर्षीय मोर्गन ने 350 से अधिक अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के बाद साल 2022 में खेल के सभी प्रारूपों से संन्यास लिया था।

इंग्लैंड क्रिकेट टीम की कप्तानी करने के दौरान वह टीम इंग्लैंड प्लेयर पार्टनरशिप (TEPP) प्रबंधन बोर्ड में काम कर चुके हैं। अब इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) प्रोफेशनल क्रिकेटर्स एसोसिएशन (PCA) के नए अध्यक्ष के रूप में चार्लोट एडवर्ड्स की जगह लेंगे और इस भूमिका पर काम करने वाले दसवें पदाधिकारी होंगे।

PCA की भूमिका और भी महत्वपूर्ण हो गई है: Eoin Morgan

PCA के अध्यक्ष जेम्स हैरिस ने कहा: “इयोन मोर्गन ने इंग्लैंड क्रिकेट के लिए जो कुछ भी किया है, वह बेहद शानदार है। इयोन हमारे सामने आने वाली चुनौतियों और अवसरों को समझते हैं, और मैं उनके साथ फिर से काम करने के लिए उत्सुक हूं।”

वहीं, इयोन मोर्गन ने आधिकारिक बयान में कहा: “19 वर्षों तक PCA का सदस्य रहने के बाद अब यह प्रतिष्ठित अवसर प्रदान किया जाना मेरे लिए बहुत बड़े सम्मान की बात है। जैसे-जैसे हम क्रिकेट के लगातार बदलते परिदृश्य से गुजर रहे हैं, PCA की भूमिका और भी महत्वपूर्ण हो गई है।

हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि PCA हमारे खिलाड़ियों की बढ़ती जरूरतों को सुरक्षित रखने के लिए चीजों के अनुसार काम करे ताकि उन्हें मैदान के अंदर और बाहर फलने-फूलने में सक्षम बनाया जा सके। मैं प्रोफेशनल क्रिकेटर्स ट्रस्ट का समर्थन करने के लिए भी उत्सुक हूं, जो हमेशा मेरे दिल के करीब रहा है और मुझे उम्मीद है कि यह भूमिका मुझे खेल को कुछ वापस देने में सक्षम बनाएगा।”

मैं इयोन को बधाई देना चाहता हूं: रॉब लिंच

वहीं, PCA के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रॉब लिंच ने कहा: “मैं इयोन को पीसीए अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर बधाई देना चाहता हूं और पिछले तीन वर्षों में उनके काम के लिए आउटगोइंग चार्लोट एडवर्ड्स MBE को धन्यवाद देना चाहता हूं। मुझे नहीं लगता कि इयोन की तुलना में कोई और हमें वो ग्लोबल अनुभव देता, हो हमें अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद करता।”

close whatsapp