फिटनेस के मामले में युवा खिलाड़ियों को टक्कर देते हैं सुरेश रैना, आज भी IPL खेलने का रखते हैं दम
सुरेश रैना फिटनेस के मामले में आज भी रहते हैं सबसे ज्यादा आगे।
अद्यतन - Feb 23, 2024 12:49 pm

जब भी IPL में CSK टीम की बात होती है, तो धोनी के साथ-साथ फैन्स के दिमाग में सुरेश रैना का नाम जरूर आता है। भले ही रैना अब IPL नहीं खेलते हैं, लेकिन उसके बाद भी वो CSK टीम से जुड़े हुए हैं और कमेंट्री के दौरान टीम में हुए किस्से शेयर करते रहते हैं। साथ ही ये खिलाड़ी आज भी फिटनेस के मामले में टॉप पर है और इसका नजारा हाल ही में सोशल मीडिया पर देखने को मिला है।
अब क्या करते रहे हैं सुरेश रैना?
इंटरनेशनल क्रिकेट और IPL छोड़े सुरेश रैना को काफी समय हो गया है, लेकिन उसके बाद भी ये खिलाड़ी क्रिकेट से जुड़ा हुआ है। जहां रैना IPL में कमेंट्री के जरिए फैन्स के दिलों पर राज करते हैं, साथ ही अब वो दुनियाभर की टी20 लीग भी खेलते हैं। जहां आज भी उनकी बल्लेबाजी काफी ज्यादा दमदार रहती है और वो पहले की तरह कड़क शॉट्स लगाते हैं।
आज भी सुरेश रैना FIT हैं और सबसे ज्यादा HIT हैं
*सुरेश रैना फिटनेस के मामले में आज भी रहते हैं सबसे ज्यादा आगे।
*हाल ही इंस्टा पर उन्होंने अपनी एक नई रील वीडियो की है पोस्ट।
*इस रील वीडियो में रैना GYM में वर्क आउट करते हुए आ रहे हैं नजर।
*साथ ही वो पहले की तरह ही हैं फिट, आज भी लगते हैं यंग खिलाड़ी की तरह।
सुरेश रैना ने फिटनेस से जुड़ी ये रील वीडियो की है शेयर
बेटे के साथ भी क्यूट वीडियो किया था शेयर
जी हां, कुछ समय पहले रैना ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो अपने बेटे के साथ में नजर आ रहे थे। इस दौरान रैना का बेटा नेट्स में बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहा था और फैन्स को भी ये वीडियो काफी ज्यादा पसंद आया था। वैसे रैना अपने परिवार के साथ नई-नई रील वीडियो शेयर करते रहते हैं और कई मौकों पर ये खिलाड़ी परिवार के लिए खाना पकाता हुआ भी नजर आ जाता है।