जिस समय लियाम लिविंगस्टोन बल्लेबाजी कर रहे थे टीम में सभी की धड़कने बढ़ गई थी – मयंक अग्रवाल
IPL 2022 सीजन के 11वें लीग मुकाबले में पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 54 रनों से बड़ी जीत दर्ज की।
अद्यतन - Apr 4, 2022 3:55 pm

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें सीजन की शुरुआत चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए बेहद खराब रही है। CSK ने इस सीजन का तीसरा मैच 3 अप्रैल को पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ खेला जिसमें चेन्नई को 54 रनों से एक बड़ी हार का सामना करना पड़ा है। वहीं इस सीजन में लगातार तीन हार के बाद CSK के नए कप्तान रवींद्र जडेजा के लिए यह एक चिंता का विषय होगा।
3 अप्रैल को हुए मैच में चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और 14 रन पर ही PBKS के कप्तान मयंक अग्रवाल और भानुका राजपक्षा को आउट कर एक अच्छी शुरुआत की। लेकिन उसके बाद बल्लेबाजी करने आये लियाम लिविंगस्टोन ने CSK के गेंदबाजों को खासा परेशान किया। उन्होंने 32 गेंदों में 60 रन बनाकर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और टीम को 180 के स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। लिविंगस्टोन की इस तूफानी पारी में 5 चौके और 5 छक्के शामिल थे।
इस बीच पंजाब किंग्स के कप्तान मयंक अग्रवाल ने लिविंगस्टोन के इस शानदार प्रदर्शन से प्रभावित होकर उनकी जमकर तारीफ की है। उन्होंने दांए हाथ के बल्लेबाज को लेकर कहा कि जब वह बल्लेबाजी कर रहे होते हैं उस समय हर कोई अपनी सांस रोक लेता है। आपको बता दें, लिविंगस्टोन ने बल्ले के अलावा गेंद से भी शानदार प्रदर्शन किया, उन्होंने शिवम दुबे और ड्वेन ब्रावो को पवेलियन का रास्ता दिखाया।
“लिविंगस्टोन द्वारा लगाये गए कुछ शॉट्स शानदार होते हैं”- मयंक अग्रवाल
मयंक अग्रवाल ने मैच के बाद प्रजेंटेशन के दौरान कहा कि “जब लिविंगस्टोन मैदान में बल्लेबाजी कर रहे होते हैं तो सभी अपनी सांस को एक पल के लिए रोक लेते हैं। उनके द्वारा लगाए गए कुछ शॉट्स शानदार होते हैं, हम सोच रहे थे कि हमारे स्कोर में 5 या 7 रन कम थे। हमें नई गेंद के साथ कुछ विकेट मिलते हैं और हमने भी इस मैच में नई गेंद का फायदा उठाया, इस तरह से हमने इस मैच को जीता।”
लियाम लिविंगस्टोन के अलावा उन्होंने डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज वैभव अरोड़ा की भी प्रशंसा की जिन्होंने रॉबिन उथप्पा और मोईन अली के रूप में दो महत्वपूर्ण विकेट हासिल किये। मयंक अग्रवाल ने कहा “कुछ साल पहले वैभव हमारे साथ में थे और हमने उनके टैलेंट को देखा था। कोलकाता नाइट राइडर्स ने उसे चुना था लेकिन हम उसे अपने खेमें में चाहते थे क्योंकि वह कुछ अलग है।”