'कुछ लोगों को बहुत मसाला चाहिए..'- केएल राहुल के सपोर्ट में आए LSG के मेंटोर गौतम गंभीर - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘कुछ लोगों को बहुत मसाला चाहिए..’- केएल राहुल के सपोर्ट में आए LSG के मेंटोर गौतम गंभीर

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और चौथे टेस्ट मैच में केएल राहुल प्लेइंग 11 से ड्रॉप हुए थे।

KL Rahul Gautam Gambhir Venkatesh Prasad (Photo Source: Twitter)
KL Rahul Gautam Gambhir Venkatesh Prasad (Photo Source: Twitter)

भारतीय खिलाड़ी केएल राहुल पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। खराब प्रदर्शन की वजह से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के तीसरे और चौथे मुकाबले में केएल राहुल को प्लेइंग 11 से ड्रॉप कर दिया गया था। उनके इस खराब प्रदर्शन को लेकर कई पूर्व खिलाड़ी उनकी आलोचना कर रहे हैं। जिसमें सबसे ऊपर वेंकटेश प्रसाद का नाम है।

हालांकि इसी बीच राहुल को कुछ खिलाड़ियों का सपोर्ट मिल रहा है। इसी कड़ी में अब केएल राहुल की आईपीएल टीम लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर गौतम गंभीर वेंकटेश प्रसाद को मुंहतोड़ जवाब देते हुए नजर आ रहे हैं।

इंटरनेशनल क्रिकेट और आईपीएल दो अलग चीज है- गौतम गंभीर

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और चौथे वनडे मैच में शुभमन गिल ने केएल राहुल को रिप्लेस किया था। शुभमन गिल ने मिले मौके पर अहमदाबाद टेस्ट में शतक जड़ दिया। जिसके बाद टीम में केएल राहुल की जगह पर खतरा मंडरा रहा था। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में 75 रनों की शानदार पारी खेल ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया था। केएल राहुल जल्द ही आईपीएल के 16वें सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।

गौतम गंभीर ने केएल राहुल के बारे में बात करते हुए स्पोर्ट्स तक पर कहा, ‘मुझे नहीं लगता केएल राहुल किसी प्रकार के दबाव में हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और आईपीएल दोनो अलग चीज है। अगर आप आईपीएल में 1000 रन बनाने के बाद भी इंटरनेशनल क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन नहीं करते तो आपको आलोचना झेलनी ही पड़ेगी।’

गौतम गंभीर ने आगे वेंकटेश प्रसाद पर निशाना साधते हुए कहा, ‘केएल राहुल आईपीएल में 4-5 सेंचुरी लगा चुके हैं। पिछले सीजन उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ शतक जड़ा था। कभी-कभी पूर्व खिलाड़ियों को मसाला चाहिए रहता है। इसलिए वो लोगों की आलोचना करते हैं।’

आगामी आईपीएल को लेकर गौतम गंभीर ने कही यह बात

LSG मेंटर गौतम गंभीर लखनऊ सुपर जायंट्स के आगामी आईपीएल सीजन को लेकर भी बात करते हुए नजर आए। गौतम गंभीर ने कहा, ‘किस तरह का दबाव? पिछली बार हमने नंबर-3 पर खत्म किया था। जाहिर सी बात है कोई एक टीम ट्रॉफी जीतेगी और गुजरात ने आईपीएल जीता, उन्होंने पिछले सीजन शानदार क्रिकेट दिखाया था।’

close whatsapp