Asia Cup 2023: शेड्यूल जारी होने के बाद भड़का पूर्व पाकिस्तानी कप्तान कहा- 'नेपाल और भारत के खिलाफ मैच के बीच हमारे पास सिर्फ दो दिन'  - क्रिकट्रैकर हिंदी

Asia Cup 2023: शेड्यूल जारी होने के बाद भड़का पूर्व पाकिस्तानी कप्तान कहा- ‘नेपाल और भारत के खिलाफ मैच के बीच हमारे पास सिर्फ दो दिन’ 

पाकिस्तान का एशिया कप 2023 में पहला मुकाबला नेपाल के साथ 30 अगस्त को है। 

Pakistan ODI Cricket Team (Image Credit- Twitter)
Pakistan ODI Cricket Team (Image Credit- Twitter)

19 जुलाई, बुधवार को एशिया कप 2023 का फुल क्रिकेट शेड्यूल एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) द्वारा जारी कर दिया गया है। बता दें कि इस बार पाकिस्तान की मेजबानी में एशिया कप के मैच चार मैच पाकिस्तान तो बाकी मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे, व फाइनल मैच भी कोलंबो में खेला जाएगा। हालांकि, पाकिस्तान को सुपर 4 में से एक क्वालिफायर मुकाबला भी होस्ट करने के का मौका मिलेगा।

साथ ही बता दें कि पाकिस्तान एशिया कप में अपने पहले मैच में नेपाल का सामना 30 अगस्त को करेगा और यह मैच पाकिस्तान के लाहौर में खेला जाएगा। तो वहीं इसके बाद उसका दो दिन बाद 2 सितंबर को भारत के साथ कैंडी में मैच है। तो इस मैच के लिए पाकिस्तान को लाहौर से सीधे श्रीलंका जाना पड़ेगा और उसके बाद 5 सितंबर को लाहौर में अफगानिस्तान के खिलाफ मैच के लिए पाकिस्तान को वापिस लाहौर लौटना होगा।

तो वहीं एशिया कप में पाकिस्तान के बिजी क्रिकेट शेड्यूल को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और सलामी बल्लेबाज सलमान बट ने बड़ा बयान दिया है। बट का कहना है कि यह शेड्यूल पाकिस्तान के लिए किसी भी लिहाज से फिट नहीं बैठता।

सलमान बट ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि हिुदंस्तान टाइम्स की एक खबर के अनुसार सलमान बट ने एशिया कप शेड्यूल को लेकर कहा- यह बहुत अजीब शेड्यूल है, पाकिस्तान अपना पहला मैच पाकिस्तान में खेल रहा है, फिर वह दूसरे मैच के लिए श्रीलंका जाना होगा।

बट ने आगे कहा- श्रीलंका अपना पहला मैच अपने घर में खेलेगी और जब उसे दूसरे मैच के लिए पाकिस्तान जाना होगा, तो उसके पास इसके लिए 4-5 दिन का गैप होगा और पाकिस्तान के पास सिर्फ दो दिन का। समझ में नहीं आता हम एशिया कप के मेजबान देश है या श्रीलंका। हमने कभी अपने खिलाड़ियों की परवाह ही नहीं की।

close whatsapp