एक्सपर्ट पैनल और Ravi Shastri ने चुनी भारत की Asia Cup स्क्वॉड, इन दो खिलाड़ियों को नहीं किया शामिल - क्रिकट्रैकर हिंदी

एक्सपर्ट पैनल और Ravi Shastri ने चुनी भारत की Asia Cup स्क्वॉड, इन दो खिलाड़ियों को नहीं किया शामिल

Asia Cup 2023 के लिए शुभमन गिल (Shubman Gill), ईशान किशन (Ishan Kishan), विराट कोहली (Virat Kohli), रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी उनकी टीम में शामिल हैं।

Ravi Shastri (Photo Source: Twitter)
Ravi Shastri (Photo Source: Twitter)

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का आगाज इस महीने से होने वाला है। जिसको लेकर सभी टीमों ने कमर कस ली है। हालांकि, इस टूर्नामेंट के लिए अभी तक टीम इंडिया (Team India) का ऐलान नहीं हुआ है। इस बीच पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) सहित एक्सपर्ट पैनल ने एशिया कप 2023 के लिए अपनी टीम चुनी है, जिसमें कुछ खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया गया है।

श्रेयस अय्यर और केएल राहुल के एशिया कप में खेलने को लेकर पहले से ही संशय बना हुआ है। ऐसे में फैंस भी यही उम्मीद कर रहे हैं कि इन दो खिलाड़ियों भारतीय टीम में शामिल नहीं किया जा सकता है। बता दें स्टार स्पोर्ट्स (Star sports) पर एक कार्यक्रम के दौरान रवि शास्त्री, पूर्व मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद (MSK Prasad) और 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य रहे संदीप पाटिल (Sandeep Patil) ने एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया के संभावित 15 खिलाड़ियों के नाम बताए हैं।

जिसके बाद यह उम्मीद की जा रही है कि, इन खिलाड़ियों का चयन एशिया कप 2023 के लिए हो सकता है। बता दें इन एक्सपर्ट्स ने एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) सहित तिलक वर्मा (Tilak Verma) को शामिल किया है।

एशिया कप 2023 के लिए कुलदीप यादव को भी टीम में जगह दी है

इसके अलावा कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को भी टीम में जगह दी है। इन खिलाड़ियों के अलावा हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya), रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और अक्षर पटेल (Axar Patel) को भी मौका दिया है। वहीं, शुभमन गिल (Shubman Gill), ईशान किशन (Ishan Kishan), विराट कोहली (Virat Kohli), रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी उनकी टीम में शामिल हैं।

बता दें एक्सपर्ट्स की इस टीम में केएल राहुल और श्रेयस अय्यर का नाम शामिल नहीं है। दरअसल, दोनों ही खिलाड़ी चोट के कारण लंबे समय से क्रिकेट से दूर हैं। ऐसे में इन दोनों खिलाड़ियों के खेलने पर अभी संशय बना हुआ है। वहीं एशिया कप के बाद World Cup भी खेला जाना है।

एक्सपर्ट पैनल और Ravi Shastri द्वारा चुनी Asia Cup 2023 के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड:

विराट कोहली, रोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, शुभमन गिल, ईशान किशन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह।

यहां पढ़ें: न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों की Test सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका भेजेगा B-team, बड़ी वजह आई सामने

close whatsapp