पाकिस्तान की टी-20 वर्ल्ड कप टीम में हुए 3 बड़े बदलाव, पूर्व कप्तान की हुई वापसी - क्रिकट्रैकर हिंदी

पाकिस्तान की टी-20 वर्ल्ड कप टीम में हुए 3 बड़े बदलाव, पूर्व कप्तान की हुई वापसी

फखर जमान जो पहले टीम में रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर चुने गए थे, उन्हें खुशदिल शाह की जगह पर अब मुख्य टीम में शामिल किया गया है।

Pakistan. (Photo Source: Getty Images)
Pakistan. (Photo Source: Getty Images)

आगामी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए जिस समय पाकिस्तान की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया गया था, उसी वक्त से लगातार बदलाव की बात उठ रही थी। इसका बाद अब टीम में 3 बड़े बदलाव किए गए हैं, जिसमें ऊपरी क्रम के बल्लेबाज फखर जमान, विकेटकीपर सरफराज अहमद और मध्यक्रम के बल्लेबाज हैदर अली को मुख्य टीम में शामिल किया गया है। टी-20 वर्ल्ड कप इस बार यूएई और ओमान में 17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक खेला जाएगा।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इससे पहले जिस 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया था, उसमें सरफराज अहमद और हैदर अली का नाम शामिल नहीं था, जिनको अब मुख्य टीम में आजम खान और मोहम्मद हस्नेन की जगह शामिल किया गया है। वहीं, फखर जमान जो रिजर्व खिलाड़ियों में शामिल थे, वह मुख्य टीम में खुशदिल शाह की जगह लेंगे।

इन बदलावों को लेकर मुख्य चयनकर्तान मुहम्मद वासिम ने कहा कि, नेशनल टी-20 टूर्नामेंट में खिलाड़ियों के प्रदर्शन का आकलन करने के बाद हमने यह 3 बदलाव करने का फैसला किया, जिसमें सरफराज अहमद, हैदर अली और फखर जमान को टी-20 वर्ल्ड कप टीम में शामिल किए जाने का फैसला किया गया है।

वहीं, उन्होंने टीम से बाहर किए गए खिलाड़ियों को लेकर कहा कि, यह आजम खान, खुशदिल शाह और हस्नैन के लिए काफी मुश्किल भरा जरूर होगा लेकिन अभी उन्हें अपने करियर में आगे काफी कुछ हासिल करना है। वह हमारी योजना में शामिल हैं क्योंकि आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के बाद हमें कई सीरीज खेलनी है और अगले साल भी ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्ड कप खेला जाना है।

यहां पर देखिए टी-20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान की अपडेट टीम:

बाबर आजम (कप्तान), शादाब कान (उपकप्तान), आसिफ अली, फखर जमान, हैदर अली, हारिस रऊफ, हसन अली, इमाद वसीम, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, सरफराज अहमद, शाहीन अफरीदी, शोएब मकसूद।

रिजर्व खिलाड़ी – खुशदिल शाह, शहनवाज दहानी, उस्मान कादिर।

close whatsapp